July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी16दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[16/12, 8:36 pm] +91 84679 99059: *पेंशन दिवस काआयोजनआज*
*पेंशनर,पारिवारिक पेंशनर* *पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का करायें निस्तारण*

*कौशाम्बी*। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रविवार को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति ने देते हुए बताया कि पेंशन दिवस में पेंशन से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं यथा.पेंशन रूकी हो 80 वर्षीय लाभ का मामला, पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्या, पेंशन एरियर से सम्बन्धित समस्याए बैंक से सम्बन्धित समस्या एवं जीवित प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जनपद के पेंशनर,पारिवारिक पेंशनर को बताया है कि पेंशन दिवस में उपस्थित होकर अपनी पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करा सकतें हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों,आहरण वितरण अधिकारियों को समय से बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।

[16/12, 8:36 pm] +91 84679 99059: *दर्जन भर गांवों में आज आयोजित होगा*

*विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम*

*कौशाम्बी*। जिले की ग्राम पंचायत.अफजलपुरवारी, पिपरकुण्डी, बसेढ़ी,खानपुर,बिदॉव व सोनौली में मोहम्मदपुर अनेठा,हिसामपुर,कुरई,चकपिन्हा, भटवरिया व सिंधवल में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन रविवार को आयोजित किया जायेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं.आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना,ग्रामीण पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल.जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई.केवाईसीए आधार सीडिंगए केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों तथा.नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा।

[16/12, 8:36 pm] +91 84679 99059: *सिराथू तहसील में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस*

*जिलाधिकारी व एसपी ने सुनी जनषिकायत, दिया निस्तारण का निर्देष*

*कौशाम्बी*। सिराथू तहसील में षनिवार को जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस एवं आईजीआरएस के शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 130 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से सात शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील मंझनपुर में कुल 29 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील चायल में कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से तीन शिकायत का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

[16/12, 9:55 pm] Journalist Pavan Dubey Kaushambi: *👉खनन विभाग के प्राइवेट कर्मी ने जुटाई अकूत संपत्ति:अवैध खनन से परिवहन तक का ठेका लेकर काम करते है प्राइवेट कर्मी, देर रात अफसरों के आवास पर प्राइवेट कर्मी के इशारे पर माफिया के गुर्गे अफसरों के आवास के इर्द गिर्द रहते है। मौजूद*

*👉खनन अधिकारी के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली में जुटे है। प्राइवेट कर्मी*

*👉कौशाम्बी।* सरकारी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों के कार्य करने पर रोक लगाने के सरकार के निर्देश के कई महीनो बाद भी खनन कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों का कार्य करना नहीं बंद हुआ है। खनन कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का दखल है। और यह बालू पासर से लेकर बालू खनन में लगे माफियाओं तक के संपर्क में है। खनन अधिकारी प्राइवेट कर्मियों के जरिए वसूली में मशगूल है। हमेशा प्राइवेट कर्मी खनन अधिकारी के आगे पीछे लगे रहते हैं बताया जाता है। कि खनन कार्यालय में यादव जी सोनू सहित कई बाहरी लोग पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहते हैं। इतना ही नहीं सेवा निवृत हो चुका एक कर्मी भी पूरे दिन कार्यालय के कार्यों में व्यस्त रहता है। जबकि योगी सरकार ने सरकारी कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के कार्य करने पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने का पत्र जारी किया है। खनन कार्यालय में बाहरी ब्यक्तियो की उपस्थिति का प्रमाण सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है। लेकिन उसके बाद भी खनन कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के दखलअंदाजी पर रोक नहीं लगाई गई है। आखिर इन बाहरी व्यक्तियों को संरक्षण देकर मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ाने वाले खनन अधिकारी पर अभी तक अफसरो ने कार्रवाई क्यों नहीं की है। यह तमाम सवाल खड़ा कर रहे हैं। चर्चाओं पर जाएं तो खनन अधिकारी के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली में यह प्राइवेट कर्मी जुटे हुए हैं। अभी तक कई वर्षों से यमुना नदी से हो रहे अवैध खनन के मामले में खनन अफसर की भूमिका पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं। प्राइवेट कर्मियों के खनन कार्यालय में दखलंदाजी के बाबत यदि शासन प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो भृस्टाचार में लिप्त खनन अधिकारी के चेहरा बेनकाब हो सकता है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.