कौशाम्बी15अप्रैल24*रुपए गहनों के साथ रेल लाइन पर मिली महिला की कटी लाश*
*पहनावा से लग रही है राजस्थानी महिला*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र में देर रात ट्रेन से गिरकर एक राजस्थानी बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई सुबह ग्रामीणों और रेलवे के कर्मचारियों ने देखा तो रेलवे पुलिस और भरवारी चौकी पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की तो मृतका के पास पोटली में गहने और नगद रुपए मिले,जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।मृतक महिला के पास लाखों रुपए के गहने वा नगदी लगभग 50 हजार रुपए बताए जा रहे है वही महिला के लाश के पास गहने विखरे हुए है
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के राम चौरा के पास हावड़ा दिल्ली रेल लाइन पर देर रात किसी ट्रेन से एक बुजुर्ग महिला गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई,मृतका के पास गहने और रुपए मिले है,सुबह काम के लिए पहुंचे रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे और पुलिस को दी।रेलवे और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह और पुलिस फोर्स ने शव की सूचना उच्च अधिकारियों को दी,जिसके बाद फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची और जांच की,मृतक महिला ने गले में हंसुली और पैर में छागल पहन रखा था, पास में गहने बिखरे हैं और महिला के पास पोटली है जिसमें गहने और नगद रुपए भी हैं पहनावा और गहना देखकर महिला राजस्थानी लग रही है,मृतका के पास शिनाख्त के लिए कुछ भी नही मिला,जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*