कौशाम्बी15अप्रैल24*फतेहपुर जनपद के भिटौरा गांव के मंदिर के पुजारी का था गंगा में उतराता हुआ मिला शव,परिजनो ने की शिनाख्त,*
*कौशाम्बी* के कड़ा कुबरी घाट पर सुबह एक शव गंगा में उतराता हुआ मिला था,जोकि काफी सड़ी गली हालत में था,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी।
मीडिया पर खबर चलने के बाद परिजनों ने आकर शव की शिनाख्त की,मृतक की शिनाख्त राम कृष्ण तिवारी 75 वर्ष आदमपुर भिटौरा थाना हुसैन गंज जनपद फतेहपुर के रूप में हुई है।
मृतक पक्का घाट भिटौरा में शिव मंदिर के पुजारी थे,वह रविवार को मंदिर की साफ सफाई कर नहाने गए थे,तभी अचानक फिसलकर गहरे पानी में डूब गए थे,सोमवार को इनका शव उतराता हुआ कुबरी घाट पर मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
More Stories
सहारनपुर25जुलाई25*देहरादून-सहारनपुर नई रेल लाइन के सर्वे कार्य को मिली गति….*
सहारनपुर25जुलाई25*पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और समाज उत्थान के किए कार्यों की गोष्टी बनाकर चर्चा की….*
अयोध्या25जुलाई25*गरीब ब्राह्मण के लिए पतवार बनके खड़ा हुआ परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि.*