कौशाम्बी13नवम्बर24*ट्रेन से कट कर अधेड़ की हुई मौत*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के किसान बुधवार की सुबह जब खेतों की ओर जा रहे थे तो हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के मरधरा रेलवे क्रॉसिंग के पास अज्ञात व्यक्ति की टुकड़ो में लाश दिखाई पड़ी है मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीण पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव के टुकड़ो को समेट कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आशंका जताई जाती है कि ट्रेन से कट कर अधेड़ की मौत हो गयी है मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष अनुमान लगाया जाता है
बुधवार की सुबह रेलवे क्रॉसिंग के बगल के रहने वाले ग्रामीणों ने मूरतगंज चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह को रेल लाइन पर टुकड़ों में लाश पड़ी होने की जानकारी दिया रेल लाइन के पास खून बिखरा हुआ था और छाती के ऊपर के हिस्सा पूरी तरह से छत विक्षत था आसपास के लोगों ने उम्मीद जताई है कि अधेड़ व्यक्ति की किसी ट्रेन से कट कर मौत हो गयी है मौके पर मूरतगंज चौकी प्रभारी ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तमाम प्रयास के बाद मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
More Stories
प्रयागराज02फरवरी25*रीवा-प्रयागराज मार्ग में व्यवस्थाओं के लिए 4 स्थानों पर अधिकारी तैनात*
उत्तराखंड02फरवरी25* विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे
वाराणसी02फरवरी25*महाकुंभ के पलट प्रवाह से बाबा विश्वनाथ धाम में बना नया रिकॉर्ड,