कौशाम्बी12नवम्बर23*जगमग हुए नगर कस्बे गांव करोड़ो दिए जले*
*कौशांबी जिले के शहर नगर गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक दिन में तीन करोड़ से अधिक दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड*
*कौशाम्बी।* दीपावली का पर्व पूरे जिले में बड़े धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा जगह-जगह पर पुलिस के जवान गस्त करते दिखाई पड़े हैं और जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की सुरक्षा को लेकर ड्यूटी लगाई गई थी दीपावली के पर्व पर परंपरागत अनुसार लोगों ने घरों में गणेश लक्ष्मी हनुमान जी की पूजा अर्चना कर देश के कल्याण के कामना की है घरों के साथ-साथ लोगों ने मंदिरों में भी दीपक जलाकर दीपावली का पर्व खुशियों से मनाया है घर और मंदिरों में रंगोली बनाई गई है लोगों ने दीपावली के पर्व पर एक दूसरे को उपहार दिया है पूरे जिले के नगर कस्बे गांव क्षेत्र में लोगों द्वारा गरीबों की मदद में उन्हें मिठाइयां लाई चना वितरित की गई हैं सोशल मीडिया में जमकर दीपावली बधाई संदेश अपने परिचित रिश्तेदारों को पूरे दिन भेजे जाते रहे पूरा सोशल मीडिया दीपावली के बधाई संदेश से भरा पड़ा रहा।
कौशांबी जिले के शहर नगर गांव क्षेत्र दिए की जगमगाहट से चमचमा रहा था पूरी तरह दीपक की रोशनी से नगर कस्बे गांव में खूबसूरत वातावरण उत्पन्न हो गया दीपावली के दिन लोगों द्वारा करोड़ो दीपक जलाए गए हैं दीपक जलाने में लोगों ने सरसों का तेल का अधिक उपयोग किया है कुछ लोगों ने मोमबत्ती जलाकर भी दीपावली के पर्व पर प्रकाश करने की कोशिश की है नगर गांव कस्बा क्षेत्र में दीपावली के दिन करोड़ो दीपक जलाए जाने से पूरा जिला जगमग कर रहा है दीपक के साथ-साथ सजावट को लेकर लोगों ने विद्युत झालर का भी जमकर प्रयोग किया है और घरों में विद्युत झालर लगा कर दीपावली के पर्व की खूबसूरती बढ़ाई गई है लाई चना गट्टा खिलौना लावा चूड़ा मिठाई फूल फल की दुकानों में सुबह से ही ग्राहकों की भारी फिर लगी रही है कस्बे बाजार में भीड़ के चलते कुछ स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रही है।
दीपावली के पर्व पर शाम होते ही लोगों ने घरों में दीपक जलाना शुरू कर दिया पूरे घरों को लोगों ने दीपक से सजाया है दीपावली के पर्व पर लोगों के घरों में जलते हुए दीपक आकर्षक दिखाई पड़ रहे थे दीपावली के पर्व पर बच्चों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया है कस्बे के बाहर आतिशबाजी की दुकान लगाई गई थी आतिशबाजी की दुकान में भी खरीददारो की भीड़ लगी रही दो दिन पहले धनतेरस के अवसर पर बर्तन सोना चांदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोटरसाइकिल व अन्य दुकान भी सजाई गई थी जमकर खरीददारी हुई है धनतेरस में लगाई गई दुकान दीपावली के दिन तक पूरी तरह से सजी रही है खरीददारों की लगातार भीड़ लगी रही है दीपावली के पर्व पर लोगों ने घरों में तरह तरह के पकवान बनाए हैं और घर परिवार रिश्तेदार साथियों के साथ मिलकर पकवान का आनंद उठाया है आंकड़ों पर गौर करें तो कौशांबी जिले के शहर नगर गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में एक दिन में तीन करोड़ से अधिक दिए जलाए जाने का रिकॉर्ड बनाया गया है।
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट