August 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी10फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी10फरवरी*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[10/02, 7:47 PM] +91 97921 21202: *पीएनबी बैंक के सामने खुली यूनियन बैंक की सीएसपी शाखा*

*आधार कार्ड और एटीएम के जरिए धन निकासी की मिलेगी सुविधा बैंक में बढ़ते भीड़ से ग्राहकों को मिलेगी निजात*

*कौशाम्बी* बैंकों में लगातार बढ़ते भीड़ से ग्राहक परेशान हैं घंटों बैंक में खड़े रहने के बाद भी ग्राहकों का काम बैंकों में नहीं हो पाता है बैंक कर्मचारियों की मनमानी से बैंक ग्राहक परेशान हैं लेकिन फिर भी बैंक के कर्मचारियों की आदत में नहीं सुधार होता है मंझनपुर मुख्यालय के जिला अधिकारी आवास रोड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने यूनियन बैंक ने सीएसपी शाखा खोल दिया है शाखा का संचालन गणेश अग्रहरि द्वारा किया जा रहा है यूनियन बैंक की सीएसपी शाखा खुल जाने के बाद बैंक ग्राहकों को दिक्कतों से नहीं जूझना पड़ेगा और बैंक ग्राहकों के धन निकासी और रकम जमा करने की सुविधा आधार कार्ड और एटीएम के जरिए सीएसपी शाखा द्वारा दी जा रही है जनपद मुख्यालय के मुख्य रोड पर सीएसपी शाखा खोले जाने पर बैंक ग्राहकों ने यूनियन बैंक के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है

[10/02, 8:01 PM] +91 97921 21202: *सीएम योगी के भेष में मतदान करने पहुंचा आदमी, हैरत में पड़ ग‌ए पुलिसकर्मी*

नोएडा।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का आज गुरुवार मतदान संपन्न हो गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभाओं में मतदान हुआ।इसी दौरान नोएडा के सेक्टर-11 पोलिंग बूथ पर उस समय गहमागहमी बढ़ गई जब एक आदमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह दिखने वाला अपना मत डालने पहुंच गया।आदमी सीएम योगी के भेष में था और उसके साथी उसके आसपास चल रहे थे।जैसे ही ये आदमी मतदान केंद्र पहुंचा तो लोग हैरत में पड़ गए।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भेष धारण कर मतदान करने पहुंचा आदमी कोई और नही, बल्कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजू कोहली हैं। राजू कोहली का कहना है कि उन्होंने सीएम योगी के पहनावे से प्रभावित होकर इस तरह के कपड़े पहने और नोएडा के सेक्टर-11 के एक मतदान केंद्र में वोट करने के लिए पहुंच गए। राजू के साथ उनके समर्थक भी मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।राजू को देखकर हर कोई हैरान रह गया।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज संपन्न हो गया।सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर किया।कोई व्हील चेयर पर तो कोई बैसाखी के सहारे मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया।
[10/02, 8:25 PM] +91 84000 70190: *बसपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन*

*टेडीमोड /कौशाम्बी* सिराथू विधानसभा से बसपा पार्टी के उम्मीदवार मुन्शबअली उस्मानी के सिराथू विधानसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन थुलगुला टेडीमोड में गुरुवार को किया है चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष संतोष गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी मायावती के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के झूठे वादे और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में अपराध से आम जनता त्रस्त है और आम जनता सूबे में बसपा की सरकार चाहती है उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान बसपा नेताओं को अपार जनसमर्थन मिल रहा है चुनाव केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार गौतम जोनल महेन्द्र गौतम,राजू गौतम सहित सैकड़ो बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

[10/02, 8:40 PM] +91 99191 96696: *तन मन धन से चायल को सजाने व सवारने का काम करूंगी–पूजा पाल*

*कौशाम्बी* समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल ने चायल विधानसभा क्षेत्र के तमाम गांव में भ्रमण किया है चायल विधानसभा के बलीपुर टाटा गांव में समाजवादी पार्टी की चायल प्रत्याशी पूजा पाल का जोरदार स्वागत हुआ है बलीपुर टाटा गांव में काफी चहल-पहल देखने को मिली लगभग सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे चायल विधायक का पूजा पाल ने कहा कि मैं तन मन धन से चायल को सजाने व सवारने का काम करूंगी और हमेशा चायल की जनता के प्रति समर्पित रहूंगी और सभी चायल वासियों के दुख सुख में हमेशा साथ खड़ी रहूंगी इस मौके पर ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार साहू, भंवर सिंह यादव, विजय सिंह प्रजापति, टेनी यादव, दीपचंद साहू, मुंशी लाल साहू, अतर सिंह यादव, अजय विश्वकर्मा उदल भारती अन्नू भारती, मइकन भारती, अनुराग सिंह यादव, आलोक सिंह यादव, शंकर लाल यादव, लखन भारती, विजय सिंह यादव, लालू यादव, बड़कू यादव, तनु यादव, शुभम यादव, दिलीप यादव, फकीरे पाल, लोटन भारती, वीरेंद्र कुमार यादव, मंजीत यादव, लाला यादव, धनेश विश्वकर्मा, सुरेश गुप्ता, जवाहर लाल साहू, संजू साहू, दरोगा साहू, श्री श्याम यादव, सुरजीत यादव, भैरव यादव सहित तमाम ग्रामीण समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि लोग मौजूद रहे

[10/02, 9:06 PM] +91 97921 21202: *अदेयता प्रमाण पत्र के लिए वर्षो से भटक रहे हैं एसबीआई के लाभार्थी*

*कौशांबी* बैंक अधिकारियों की मनमानी से बैंक ग्राहक परेशान हैं लेकिन ग्राहकों की परेशानी का निदान जिले से लेकर मंडल प्रदेश तक के बैंक अधिकारी नहीं कर पा रहे हैं जिससे बैंक ग्राहकों का आक्रोश बैंक अधिकारियों के प्रति बढ़ रहा है ताजा मामला भारतीय स्टेट बैंक की भाड़ेसर शाखा का है जहां बैंक का ऋण अदा करने के बाद आदेता प्रमाण पत्र पाने के लिए बीते एक वर्ष से बैंक ग्राहक बैंक अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है लेकिन उसके बाद भी रोज बहानेबाजी कर शाखा प्रबंधक उसे बैंक से बाहर कर देते हैं जिससे बैंक लाभार्थी परेशान है

जानकारी के मुताबिक सिराथू तहसील क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी राम सूरत सिंह ने बैंक से केसीसी का लोन कराया था जिसकी अदायगी उन्होंने कर दी इसी बीच राम सूरत सिंह की मौत हो गई बैंक लाभार्थी राम सूरत सिंह की मौत के बाद उनके बेटे लालता प्रसाद सिंह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भाड़ेसर पहुंचे और उन्होंने अपने पिता के बैंक खाते का बकाया शेष रकम जमा कर दिया इसके बाद लालता प्रसाद सिंह ने अपने पिता के खाते का अदेयता प्रमाण पत्र की मांग बैंक प्रबंधक से की जिस पर बैंक प्रबंधक ने उन्हें व्यस्तता का बहाना बताकर 2 दिन बाद देने की बात कह कर बैंक से बाहर कर दिया यह सिलसिला बैंक का चल पड़ा और जब भी लालता प्रसाद सिंह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा भाड़ेसर अदेयता प्रमाण पत्र लेने जाते हैं उन्हें व्यस्तता का बहाना कर शाखा प्रबंधक बाहर कर देते हैं एक वर्ष से लगातार लालता प्रसाद अदेयता प्रमाण पत्र पाने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं बताते चलें कि 14 नवंबर 2020 को राम सूरत सिंह की मौत हो चुकी है लेकिन ग्राहक को परेशान करने में अभ्यस्त हो चुके शाखा प्रबंधक ग्राहकों की परेशानी को कम करने के बजाय और बढ़ा रहे हैं अभी तक शाखा प्रबंधक के इस कारनामे पर क्षेत्रीय प्रबंधक मुख्य प्रबंधक ने मामले को संज्ञान नहीं लिया है शाखा प्रबंधक के ग्राहक विरोधी कार्यो पर मुख्य प्रबंधक ने संज्ञान लिया तो शाखा प्रबंधक को दंडित होना पड़ सकता है पीड़ित जिलाधिकारी से शिकायत कर मामले का निस्तारण के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था लेकिन चुनाव में व्यस्तता के चलते पीड़ित की जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी है

[10/02, 9:06 PM] +91 97921 21202: *करोड़ों खर्च के बाद भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं नगरपालिका क्षेत्र के निवासी*

*भाजपा विधायक लाल बहादुर को विकास के लिए आम जनता ने 5 वर्षों का दिया था मौका*

*आखिर आजादी के 7 दशक बाद भी यदि आम जनता को पानी की सुविधा सरकार नहीं उपलब्ध करा पा रही है तो किस बात के विकास का ढिंढोरा सरकार और उनके नुमाइंदे पीट रहे हैं*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर क्षेत्र की जनता को पानी की सुविधा सरकार और उनके विधायक सांसद ने नहीं उपलब्ध कराई है नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पानी की दिक्कतें व्याप्त है लोगों को पीने के पानी के लिए आधा किलोमीटर दूर जाना पड़ता है छोटे-छोटे बच्चे आधा किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार ने अस्सी करोड़ रुपए का बजट एक वर्ष में स्वीकृति कर दिया है लेकिन फिर भी नगरपालिका मंझनपुर क्षेत्र के निवासियों को जीवन की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है अधिकारियों की मक्कारी के चलते योजनाएं चापलूसी की भेंट चढ़ गई है पूरे क्षेत्र की सड़कें ध्वस्त हैं नालियां चौपट है गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है इतना ही नहीं लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा हैं जिससे लोगों के बीच योगी सरकार के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है

मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक लाल बहादुर को विकास के लिए आम जनता ने 5 वर्षों का मौका दिया था लेकिन लाल बहादुर विधायक ने भी आम जनता गरीब कमजोर मजलूम की समस्याओं को नजरअंदाज कर दिया है जिससे आम जनता के बीच जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है इसके पूर्व जनता ने बसपा नेता इंद्रजीत सरोज को भी विकास का मौका दिया था लेकिन सब कुछ चकाचौंध में बीत गया बताते चलें कि नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के भेलखा गांव के बाहर डेरा पर रहने वाले बलराम लोध के परिवार तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं पहुंच सकी है उनके घर से आधा किलोमीटर दूर खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप लगाया गया है बलराम लोध के प्यासे छोटे छोटे बच्चे आधा किलोमीटर दूर से पानी भरकर घर लाते हैं तब उनके परिवार में दैनिक उपयोग में पानी की जरूरत पूरी होती है पढ़ाई और खेलने कूदने की उम्र में छोटे छोटे बच्चे परिवार के लिए आधा किलोमीटर दूर से प्रतिदिन पानी की व्यवस्था कर रहे हैं सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों के लिए इससे बड़ी शर्म की क्या बात होगी केंद्र और प्रदेश सरकार विकास योजना की बड़ी-बड़ी बात कर रही है लेकिन विधायकों सांसदों की जन विरोधी नीतियों के चलते आम जनता समस्याओं से जूझ रही है नगरपालिका मंझनपुर के अधिकारी भी जनता की मूल समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं हैं आखिर आजादी के 7 दशक बाद भी यदि आम जनता को पानी की सुविधा सरकार नहीं उपलब्ध करा पा रही है तो किस बात के विकास का ढिंढोरा सरकार और उनके नुमाइंदे पीट रहे हैं यह जनता है सब कुछ जानती है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जन विरोधी नेताओं को सबक सिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी

[10/02, 9:27 PM] +91 99191 96696: *कौशांबी में ऐसी शख्सियत की है जरूरत जो जनता की समस्या समझे और करें निराकरण*

*65 वर्ष पूर्व कौशांबी छोड़कर जबलपुर में आशियाना बना लेने से इतिहास भूगोल से नहीं है परिचित कैसे करेंगे जनता की रहनुमाई*

*कौशाम्बी* विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और चारों ओर विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार जोर से शुरू है नामांकन भी पूरा हो चुका है नाम वापसी का भी समय खत्म हो गया है कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा सीट से उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी हैं समाजवादी पार्टी ने अपना दल कमेरावादी से पल्लवी पटेल को प्रत्याशी बनाया है बहुजन समाज पार्टी से मुंसिफ अली चुनाव मैदान में हैं कांग्रेस पार्टी ने सीमा देवी को प्रत्याशी घोषित किया है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सिराथू विधानसभा से नामांकन किए जाने के बाद यहां की राजनीति में भूचाल आ गया है और समाजवादी पार्टी ने बड़े नेताओं के नाम में शुमार पल्लवी पटेल को टिकट देकर डिप्टी सीएम के सामने चुनाव मैदान में उतारा है केशव मौर्या तो सिराथू क्षेत्र के निवासी हैं और जन-जन के बीच में उनकी पकड़ है आम जनता के बीच मजबूत पकड़ के चलते उनका कहना है कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि इस क्षेत्र के मतदाता चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन समाजवादी अपना दल कमेरावादी गठबंधन से प्रत्याशी बनाई गई पल्लवी पटेल का कहना है कि कौशांबी उनकी ससुराल है नामांकन के पूर्व उन्हें अपनी ससुराल की याद नहीं आई है 65 वर्ष पूर्व से निर्वासित होकर उनके पूर्वजों ने दूसरे प्रांत में आशियाना बना लिया था उन्हें कौशांबी के इतिहास भूगोल का भी ज्ञान नहीं है लेकिन पल्लवी पटेल ने दावेदारी कर दी है जनता के बीच वह किस हैसियत से इस जिले की बहू होने का दावा कर रही है किस हैसियत से वह कौशांबी की बहु होने का दावा कर रहनुमाई कर सकती हैं बताते चलें कि जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कोरीपुर गांव के राम प्रताप सिंह पुलिस विभाग में उप निरीक्षक थे और राम प्रताप सिंह 65 वर्ष पूर्व कौशांबी छोड़कर जबलपुर में आशियाना बना लिए थे राम प्रताप सिंह के निरंजन पटेल उर्फ भोलू सिंह और अमरनाथ सिंह पटेल उर्फ लूलू सिंह दो बेटे हैं उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह के पोते पंकज निरंजन पटेल जबलपुर में रहते हैं और पंकज निरंजन पटेल के की पत्नी पल्लवी पटेल हैं बताया जाता है कि पंकज निरंजन पटेल जबलपुर में कांग्रेस के नेता भी रह चुके हैं तीन पीढ़ी पहले जिस परिवार ने कौशांबी से रिश्ता तोड़ दिया था विधानसभा चुनाव लड़ने की गरज से वह परिवार अब कौशांबी में रिश्ता जोड़ रहनुमाई की बात कर रहा है आज कौशांबी में ऐसी शख्सियत की जरूरत है जो जनता के दुख दर्द समस्या को समझें और उसका निराकरण करें मतदाताओं से रिश्ता जोड़े उनके दुख दर्द को समझते हुए उसके निस्तारण का प्रयास करें सच्चे रहनुमाईयों की कमी होती जा रही है जिसका नतीजा यह है कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच दूरी बनती जा रही है और 65 वर्ष पूर्व कौशांबी से निर्वासित होकर दूसरे प्रान्त में बसने वाले उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह के पोते की पत्नी पल्लवी पटेल के सामने भी हालात से जूझने की स्थिति बन सकती है विधानसभा चुनाव में बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर आखिर समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या साबित करना चाहते हैं अखिलेश यादव की इतनी समझदारी कि उन्हें कौशांबी के सिराथू विधानसभा में कोई प्रत्याशी नहीं मिला ऐसा नहीं कि कौशांबी में समाजवादी पार्टी में पटेल बिरादरी के नेता नहीं थे समाजवादी में पटेल बिरादरी के नेता थे और अखिलेश यादव को मिल भी रहे थे लेकिन जिले के नेताओं की उपेक्षा कर उन्होंने बाहरी को कौशांबी की धरती पर थोप दिया है जिन्हें जनता पसंद नहीं कर रही है इतना ही नहीं कौशांबी के नेताओं की उपेक्षा किए जाने से पल्लवी पटेल के सामने चुनौतियां तमाम हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बाहरी व्यक्ति को कौशांबी के मतदाताओं से कितना समर्थन मिल पाता है

[10/02, 9:27 PM] +91 99191 96696: *अमित सिंह पटेल बने लोहिया वाहिनी के जिला सचिव*

*कौशांबी* विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने भी अपने संगठन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास शुरू कर दिया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन के बाद समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल की संस्तुति पर कौशांबी जिला सचिव के पद पर अमित कुमार सिंह पटेल की नियुक्ति की गई है नियुक्ति पत्र जारी करते हुए लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पाल ने कहा है कि अमित कुमार सिंह पटेल के जिला सचिव बनाए जाने से समाजवादी पार्टी संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी जैसे ही अमित कुमार सिंह पटेल के जिला सचिव बनाए जाने की जानकारी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को लगी उन्होंने अमित कुमार सिंह पटेल को बधाई दी है

[10/02, 9:27 PM] +91 99191 96696: *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*

*कौशाम्बी* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतापगढ़ विभाग काशी प्रान्त के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने गुरुवार को जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों रसूलपुर गिरसा सिंधिया सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं से मुलाकात करते हुए मेरा वोट मेरी आवाज मतदाता जागरूकता अभियान चलाया है इस दौरान मतदाताओं से मुलाकात कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि मतदान करना सभी का मौलिक अधिकार है और शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी ने जिले के युवाओं किसानों व्यवसायियों वह मतदाताओं के मध्य शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक किया इस अवसर पर दिव्यांशु शुक्ला नगर विस्तारक भरवारी कृष्णा कपूर रिचा पाण्डेय सात्विक जी अंजली शाख्या नेहा अरबाज प्रभा देवी शारूख मनोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

 

Taza Khabar