कौशाम्बी10दिसम्बर23*अल्टीमेटम पूरा होते ही प्रशासन हुआ सक्रिय,विरोध के बावजूद अधिग्रहित भूमि को कराया खाली*_
_*ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बने महिला,पुरुष को पुलिस ने लिया हिरासत में*_
_*पुलिस प्रशासन के भारी लाव लश्कर को देख क्षेत्र में मचा रहा हड़कंप*_
_*निर्बाध कार्य सुचारू होने पर आर ए एफ अधिकारी को सीओ ने किया सम्मानित*_
_*अझुवा कौशांबी* उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज कान पुर सेक्सन अटसराय धूमाई रेलवे संपार संख्या 32 सी_ 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु का उद्घाटन उपमुखमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने मार्च 2021 में किया था जिसकी लागत 3912.11लाख लंबाई 799.405 मीटर थी उपरिगामी सेतु का निर्माण अप्रैल 2021 से मार्च 2023 तक कार्यदाई संस्था को तैयार करना था सम्पार पर कार्यदाई संस्था ने एक तरफ का पिलर सहित सेतु का निर्माण कर_ _लिया किंतु दूसरी तरफ बस्ती क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुआवजा को लेकर अड़ंगा लगा दिया जिससे कार्य_ बाधित हो गया _प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित मिश्र के अनुसार सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मुआवजा और अधिग्रहण में एक वर्ष का समय बर्बाद हो गया कई ग्रामीणों ने अधिग्रहित भूमि को रजिस्ट्री कर दिया कई ग्रामीणों ने अपनी भूमि बताते हुए रजिस्ट्री और मुआवजा लेने से इंकार कर दिया कई बार नोटिस दी गई लेकिन मामला खटाई में पड़ा रहा बीते कल 9 दिसंबर को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिंदकुमार, शुभनेत्र,दरिया, जयनेंद सहित 10 घरों में नोटिस चस्पा कर 24 घंटे में अधिग्रहित भूमि को खाली करने का अल्टीमेटम दिया_
_आज दिनांक 10 दिसंबर को अल्टीमेटम पूरा होते ही सिराथू सर्किल के अधिकारी अवधेश विश्वकर्मा,एसडीएम प्रबुद्ध सिंह जिले के कई थानों की पुलिस बल,रैपिड एक्शन फोर्स,पी ए सी , भारी मात्रा महिला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे महिला,और पुरुषों को हिरासत में लेकर जेसीबी लगवाकर कार्य शुरू करवा दिया इस दौरान सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने विरोध और नोटिस न लेने वालों को समझाते हुए बताया कि यह सरकारी कार्य है,जब अधिकतर लोगों ने भूमि रजिस्ट्री कर मुआवजा प्राप्त कर लिया तो कुछ लोग क्यों विकास में बाधक बन रहे हैं सेतु बनने से लोगों को जाम के झाम से छुटकारा मिलेगा किसी बीमार को ले जाने में सहूलियत प्रदान होगी यह जनहित का मामला है इसमें आप लोग अड़ंगा क्यों लगा रहे हैं किसी तरह की अव्यवस्था, अराजकता न फैले पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है जेसीबी से कार्य सुचारू रूप से शुरू हो गया तत्पश्चात रैपिड एक्शन फोर्स अधिकारी अवधेश को एसडीएम सिराथू प्रबुद्ध सिंह एवम सर्किल आफिसर सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया है किसी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए जिले की भारी मात्रा महिला पुलिस,कई थानों की पुलिस,पीएसी एवम प्रशासनिक अमला मौजूद रहे हैं इस दौरान क्षेत्र में गहमा गहमी का माहौल देखा गया है।_
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-