कौशाम्बी10जुलाई25*बाइक सवार को वाहन ने मारी जोरदार टक्कर हालत गम्भीर*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के पंचम होटल के पास हाइवे में बाइक सवार को पीछे से चार पहिया ने जोरदार टक्कर मार दी है टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार काफी दूर रोड पर जा गिरा मौके पर आस पास के तमाम लोग जब तक पहुँचे तब तक चार पहिया वाहन भाग चुका था ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना कोखराज को दिया मौक़े पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल ब्यक्ति को एनएचएआई एम्बुलेंस 1033 से नजदीकी अस्पताल मूरतगंज पी एच सी में भर्ती कराया जहाँ पर डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया अभी गम्भीर घायल ब्यक्ति की पहचान नही हो सकी मौके से फरार चार पहिया वाहन की तलाश पुलिस ने सुरु कर दी हैं।
More Stories
बिजनौर16अगस्त25*मदरसे में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जयपुर16अगस्त25*जन्माष्टमी महोत्सव पर कृष्णमय हुआ विद्यालय प्रांगण*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*