August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी09अप्रैल24*पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज जोन ने एसपी के साथ शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला का लिया जायजा*

कौशाम्बी09अप्रैल24*पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज जोन ने एसपी के साथ शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला का लिया जायजा*

कौशाम्बी09अप्रैल24*पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज जोन ने एसपी के साथ शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला का लिया जायजा*

*कौशांबी* पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

गौरतलब हो कि कड़ा स्थित मां शीतलाधाम 51 शक्ति पीठों में से एक है। और नवरात्रि के दौरान बडा मेला लगता है जहां बहुत दूर से भक्त उनके दर्शन करने आते हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में मां शीतला धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*

Taza Khabar