कौशाम्बी07मई2023*कटिया लगाने को मना करने पर दबंग ने पूरे परिवार को पीटा*
कौशाम्बी जनपद के सराय अकिल थाना अंतर्गत नगर पंचायत सराय अकिल के बुद्धपुरी मोहल्ला वार्ड नंबर एक निवासिनी सविता देवी पत्नी केशव लाल ने सराय अकिल थाना में शिकायती पत्र देते हुए पड़ोसी विजय पुत्र रामसिंह पर आरोप लगाया कि उसके छत के ऊपर चढ़कर विजय विद्युत कटिया लगा रहा था।जिस पर प्रार्थिनी ने मना किया तो विजय ने प्रार्थिनी को गंदी गंदी गालियां देते हुए नीचे उतरा और घर के अंदर घुस कर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करने लगा प्रार्थिनी के शोर मचाने पर पति और बेटी पहुंची जिस पर दबंग ने पति और बच्चों के साथ भी मारपीट किया।सराय अकिल पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
*कौशाम्बी से-व्यूरो चीफ यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज यूपी आज तक*
More Stories
बाँदा18अक्टूबर25*हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 02 अभियुक्तों को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
बाँदा18अक्टूबर25*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पूर्णिया18अक्टूबर25*छात्राओं की सुरक्षा हेतु कार्यरत उड़ान गश्ती के द्वारा पूर्णिया के विभिन्न स्कूल, कॉलेज तथा पार्क का भ्रमण किया गया।