August 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी06अक्टूबर23*सरकारी बबूल की झाड़ियों की खरोंच से चोटिल हो रहे हैं राहगीर*

कौशाम्बी06अक्टूबर23*सरकारी बबूल की झाड़ियों की खरोंच से चोटिल हो रहे हैं राहगीर*

कौशाम्बी06अक्टूबर23*सरकारी बबूल की झाड़ियों की खरोंच से चोटिल हो रहे हैं राहगीर*

*झाड़ियां का फायदा चोर उचक्के भी उठाते हैं और आए दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं*

*कौशाम्बी।* विकास खण्ड मंझनपुर के निजामपुर हड़िया से रामचरन का पूरा जाने वाली पक्की सड़क के किनारे लगभग एक किलोमीटर सरकारी बबूल की झाड़ी पूरी सड़क में फैली है जिससे आने जाने वाले राहगीर झाड़ी की खरोंच से चोटिल हो रहे हैं लोगों का इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो चुका है। अक्सर झाड़ियों में फसकर लोगों के कपड़े भी फट जाते है जो पूरी तरह से चलने योग्य नहीं हैं इस सड़क पर कई छोटे मोड़ हैं झाड़ी की वजह से राहगीर समझ नहीं पाते और टकराकर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। झाड़ियां का फायदा चोर उचक्के भी उठाते हैं और आए दिन घटनाओं को अंजाम देते हैं

जानकारी के मुताबिक कई गांव के लोग अपने जीविका उपार्जन के लिए इसी सड़क से टेवां बाजार जाते हैं सड़क पर फैली झाड़ी की वजह से उन्हें अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क से आस पास गांव के लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं जिससे राहगीरों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।फिलहाल लोगों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए झाड़ियों की कटान करवा करके पक्की सड़क को गन्दगी और झाड़ियों से मुक्त करवाने की मांग की है।

Taza Khabar