[04/11, 18:15] +91 99191 96696: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के जीत का पूरा बिरौली गांव निवासी अरविन्द कुमार पुत्र शिवपूजन शुक्रवार की दोपहर 11:00 बजे बाइक से बाल कटाने बेरूवा चौराहे गया हुआ था बेरूवा चौराहा के पास तेज गति अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार अरविंद को टक्कर मार दी है जिससे अरविंद सड़क पर गिर पड़े हैं और हादसे में गंभीर घायल हो गए हैं मामले की सूचना घायल अरविंद की मां तीरथ देवी ने चरवा थाना पुलिस को दी है लेकिन खबर लिखे जाने तक घायल को पुलिस ने इलाज के लिए नहीं भेजा है मामले में अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है वाहन का नंबर बताए जाने के बाद भी पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार नहीं किया है हादसे में घायल कई घंटे बाद भी थाने में बैठा पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है
[04/11, 18:15] +91 99191 96696: *मण्डलायुक्त ने इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर कन्ट्रोल रूम एवं मिनी कमाण्ड सेन्टर का किया अवलोकन*
*कौशाम्बी* मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट में बनाये गये इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर (ई0ओ0सी0) कन्ट्रोल रूम एवं खनिजों के अवैध परिवहन को कन्ट्रोल किये जाने के उद्देश्य से जिला खनन कार्यालय में स्थापित मिनी कमाण्ड सेन्टर का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें
More Stories
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा15अक्टूबर25* बागेश्वर धाम बालाजी श्री बांके बिहारी जी मिलन सनातन एकता पदयात्रा के आमंत्रण हेतु अक्षत महोत्सव*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया