कौशाम्बी04नवम्बर23*पेट्रोल पंप पर CNG भरते समय ऑटो में अचानक लगी आग से मचा हड़कंप*
*कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग*
*कौशाम्बी* जिले के करारी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरते समय ऑटो में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया,सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक ऑटो जलकर राख हो गया,गनीमत रही कि आग से पेट्रोल पंप को नुकसान नहीं हुआ, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के मोअजमपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप में एक ऑटो सीएनजी गैस भरवा रही थी तभी उसमे अचानक आग लग गई,आग की लपटे ऊंची उठने लगी तो हड़कंप मच गया,सूचना पुलिस को दी गई,आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*