कौशाम्बी04नवम्बर23*अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी चालक समेत तीन घायल*
*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा डोली गांव के बड़ीबाग चौराहा पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली रोड कटी होने से पलट गई है हादसे में चालक समेत तीन लहूलुहान हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है
जानकारी के मुताबिक पूरा मुक्ति थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर पुलिस चौकी अंतर्गत अहमदपुर पावन गांव का ट्रैक्टर चालक राजू सरोज पुत्र वकील वा सूरज सरोज पुत्र अशोक और विकास पुत्र अशोक तीनों लोग ट्रेक्टर से कही जा रहे थे अचानक ट्रेक्टर पलट जाने से तीनों घायल हो गए हैं आस पास के लोग मौके पर पहुँचे जेसीबी बुला कर घायलों को बाहर निकाला लोगो ने सूचना चरवा पुलिस को दिया मौके पर पहुंची चरवा पुलिस ने एंबुलेंस को फोन कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया और घायलों के घर वालों को सूचना दिया
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*