October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03जून24*पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने गिरा दिया महिला का घर*

कौशाम्बी03जून24*पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने गिरा दिया महिला का घर*

कौशाम्बी03जून24*पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने गिरा दिया महिला का घर*

*सहखातेदारों ने अपने हिस्से की जमीन बेच करके दूसरे के हिस्से की जमीन पर कर रहे कब्जा*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के कसेन्दा गांव में सहखातेदारों ने अपने हिस्से की जमीन बेच ली है और दूसरे खातेदार की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं महिला के बनाए घर को पुलिस की मौजूदगी में सहखातेदारों ने तोड़ दिया है विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट किया है पीड़ित जब थाने पहुंचा तो पुलिस ने भगा दिया है और उल्टा पीड़ित परिवार के युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है पुलिस की मौजूदगी में महिला का घर गिराए जाने के बाद एक बार फिर पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं कि राजस्व के मामले में तहसील के अधिकारियों के बगैर किसी प्रकार की कार्रवाई करने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा रोक लगाने का निर्देश दिया गया है लेकिन पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना पुलिस ने मौके पर मौजूद होकर के महिला के घर को गिरवा दिया है आखिर थाना पुलिस का क्या स्वार्थ था यह जांच का विषय है।

कसेन्दा निवासी ननकईया पत्नी पोटेताह की आराजी सं० 155 रक्बा 0.048 हे० स्थित मौजा कसेंदा, परगना व तहसील चायल जनपद कौशाम्बी में चार सहखातेदार सुरेश, सुखराम ननकईया व सुमिरन है जिनका 1/4 का बंटवारा आपसी समझौते के अनुसार पूर्व में किया जा चुका है। सभी हिस्सेदार अपने-अपने हिस्से में काबिज दखील है। महिला के सहखातेदार सुमिरन ने अपने हिस्से की जमीन सन्तोष पुत्र महन्ती निवासी ग्राम कसेंदा, तहसील चायल को लगभग 8 वर्ष पूर्व विक्रय कर दिया था। महिला अपनी उक्त आराजी में दिनाक 22 मई को नींव खोदकर दिवाल बनाकर उसमें सीमेन्ट का पतरा डाल लिया और उसमें रहने लगी लेकिन दिनांक 03 जून को सुबह 06:00 बजे संतोष, अशोक व राजकुमार वा अन्य कई लोग लाठी-डण्डा फौवडे से महिला के बने माकान की दीवार गिराने लगे. व कुछ लोग ऊपर चढ़कर लाठी-डण्डा से पतरा को फोड़ डाले महिला के विरोध करने पर महिला व उसकी बहु प्रर्मिला को लात-घूंसो से मारने-पीटने लगे। महिला व उसकी बहू जोर-जोर से चिल्लाते रहे विपक्षी की धमकी से कोई बचाने नही आया बृजेश सिपाही वा चार-पाँच सिपाही पहले से मौके पर मौजूद थे लेकिन घर गिराने वालो को नही रोका मकान ध्वस्त करने के बाद पुलिस प्रर्मिला के देवर रामू को पकड़ ले गई। और थाने में बैठा लिया और महिला को धमकी दिये कि शिकायत के लिए मत जाना नहीं हो तुम लोगों का हॉथ-पैर तोड़कर ठीक कर देगें पीड़ित का कहना है कि पुलिस वालों को पैसा रूपया देकर अपने प्रभाव में लेकर मकान को नष्ट कर दिये है महिला अपनी शिकायत थाना पिपरी में करने गई तो पुलिस वालों ने डॉट कर भगा दिया।

*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*

Taza Khabar