[4/3, 15:21] +91 99188 49625: बसपा की करारी पराजय के लिए मुख्य सेक्टर प्रभारी जिम्मेदार
मण्डलीय समीक्षा बैठक में बसपाई कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा
मुख्य सेक्टर प्रभारी के आवासीय बूथ संख्या 186 से बसपा प्रत्याशी को मिले मात्र तीन वोट
कौशाम्बी प्रयागराज, बहुजन समाज पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों को जानने के लिए बसपा प्रमुख मायावती जी के निर्देश पर मण्डलीय स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी के ओशा चौराहा स्थित बसपा कार्यालय पर सम्पन्न मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए समीक्षा बैठक लेने आये वरिष्ठ नेताओं व जिम्मेदार पदाधिकारियों के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जमकर न केवल आलोचना की अपितु कई ऐसे तार्किक सवाल खड़े किए जिसका जबाब कार्यकर्ताओं को नही मिला और मौन होकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारी शब्दवाणों को झेलते रहे। खुले मंच से बसपा कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी निवासी एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जिनका आवास बूथ संख्या 186 में पड़ता है बसपा प्रत्याशी को उस बूथ से मात्र 03 वोट मिले जबकि मुख्य सेक्टर प्रभारी के घर मे ही छः वोट है। बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी बसपा प्रमुख व बहुजन समाज पार्टी को धोखा दे रहे है। बसपा के एक कार्यकर्ता का कहना है कि सन 2021 मे मेन्टीनेन्स के नाम पर कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी जनपद से पार्टी प्रदेश कार्यालय में जो धनराशि दी गयी उस धनराशि का मात्र 35 प्रतिशत ही जमा किया गया। बसपा प्रमुख बहन मायावती के दिशा-निर्देशों से हटकर मुख्य सेक्टर प्रभारी अपने निजी स्वार्थ में संगठन का इस्तेमाल कर रहे है। बसपा के समर्पित कार्यकर्ता हासिये पर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर भड़ास निकाल कर अपने आक्रोश व्यक्त किये। बसपा कार्यकर्ता व पूर्व पदाधिकारी सुनील सिंह पटेल का कहना है कि एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जो पूर्व मे बहन जी का पुतला जलाये थें उन्हें पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी बनाना कहा तक उचित है। मण्डलीय समीक्षा करने आये पार्टी नेताओं से मांग रखी गयी कि जो मुद्दे समीक्षा बैठक में उठाये गए है उन्हें बहनजी के संज्ञान में अवश्य लाया जाए अन्यथा जरूरत पड़ी तो कौशाम्बी से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता बसपा प्रमुख से मिलकर अपनी बात रखने को मजबूर होंगे।
[4/3, 16:54] +91 99560 44608: *गंगा कछारी क्षेत्र में मिली युवक की लाश*
*हत्या कर लाश फेंके जाने की आशंका*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के सांदीपन गंगा नदी घाट के कछार में एक 30 वर्षीय युवक की लाश रविवार की सुबह ग्रामीणों ने देखी है गंगा कछार क्षेत्र में लाश पड़ी होने की जानकारी लगते ही आसपास के ग्रामीणों की घटनास्थल पर भीड़ लग गई है मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है मौके पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है युवक के शरीर में केवल अंडरवियर मौजूद थी युवक के शरीर में अंडरवियर के अलावा बाकी कपड़े मौजूद नहीं है युवक की लाश गंगा कछार क्षेत्र में कैसे पहुँची यह जांच का विषय है।
[4/3, 17:26] +91 96210 13918: *10 दिन बीत जाने के बाद भी नही हो सकी कोई कार्यवाही*
*आलू बेंचकर घर जा रहे आलू व्यापारी से लूट*
*व्यापारी ने लगाई अधिकारियों से लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार*
*कौशांबी* सैनी थाना क्षेत्र के दुर्वेश कुमार पुत्र फूल चन्द अपनी आलू बेंचकर सौरयीखुर्द अपने घर जा रहा था तभी सयारा मीठे पुर रोड पर अपने साथियों के साथ श्रवण कुमार पुत्र सुरेश कुमार अपने 3व4 साथियों के साथ दस दिन पहले रोककर मारा पीटा व पास में रहें मोबाइल व एक लाख रुपये लेकर गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए बाइक से फरार हो गए, लूट से क्षुब्ध दुर्वेश कुमार अपने घर पहुँच कर आप बीती परिजनों को बतायीं जिस पर घर वालों के होश उड़ गए लेकिन वह कुछ समझ नही पा रहा था कि पूरी कमाई का रुपया लूट जाने से वह बहुत ही नर्मस था शाम अधेरा होने के कारण वह थाने नहीं जा सका लेकिन सुबह होते ही शिकायत सैनी थाना प्रभारी व जिले के पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी अधिकारियों ने जाँच कर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया कि जल्द ही रुपये लूटने वाले पकड़े जाएंगे।
[4/3, 18:44] +91 98397 86493: *अवैध शराब के साथ सात गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एंव तस्करी के विरुद्ध सात अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 95 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर सभी अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है जानकरी के मुताबिक थाना सैनी पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र श्रीनाथ निवासी औरैनी थाना कड़ाघाम को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब व रविकान्त पुत्र मेहदीलाल निवासी त्रिलोकपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब व लखन पासी पुत्र पुर्रा पासी निवासी इटलीपुर थाना सैनी को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना मोहब्बतपुर पईसा पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता तुलसा देवी पत्नी सन्तोष सरोज निवासी कैमा थाना मोहब्बतपुर पइसा को गिरफ्तार कर कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब व शिवकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ऐमावारी काजीपुर थाना मोहब्बतपुर पइसा को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्ता का चालान न्यायालय कर दिया है
इसी प्रकार थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा अभियुक्त राम सिंह पुत्र फूलचन्द्र निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब व रणजीत सिंह पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी सिकन्दरपुर बजहा थाना कोखराज को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया।
[4/3, 18:44] +91 98397 86493: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 62 वाहनों का ई चालान किया गया।
[4/3, 18:44] +91 98397 86493: *निरोधात्मक कार्यवाही मे 4 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना सराय अकिल से 01, थाना पिपरी से 01, थाना चरवा से 01, थाना कड़ाधाम से 01 कुल 4 अभियुक्तों को कर चालान न्यायालय कर दिया है।
[4/3, 18:58] +91 97956 31116: *ग्यारह वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में अलग अलग थानों द्वारा 11 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनको न्यायालय भेज दिया है जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त शाहरुख खान पुत्र इनाम अली निवासी देवखरपुर थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
*इसी प्रकार* थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त नीलू सोनकर पुत्र कुल्लू सोनकर निवासी मकनपुर थाना पिपरी व अशोक पुत्र मैकूलाल निवासी हररायपुर थाना कोखराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
*इसी प्रकार* थाना करारी पुलिस बल द्वारा वाछित अभियुक्त मोनू पुत्र मंगू निवासी किगनगर कस्बा करारी थाना करारी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
*इसी प्राकर* थाना कड़ाधाम पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त राजा पुत्र अबरार अहमद निवासी कड़ा थाना कड़ाधाम व रामराज उर्फ शीलू पुत्र स्व० नवरंग निवासी भानीपुर ख्वाजा कहक थाना कड़ाधाम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं
*इसी प्रकार* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त सुरेश पासी पुत्र सहदेव पासी निवासी वार्ड न०-9 सनई मंडी कस्बा अजुहा थाना सैनी व नरेश पुत्र कन्नधई पुनम पुत्री नरेश व विद्या देवी पत्नी नरेश निवासीगण वार्ड नं0-9 सनई मंडी कस्बा अजुहा थाना सैनी व जगदीश पुत्र स्व० दुलारे निवासी रूप नारायणपुर गोरियो थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/3, 18:58] +91 97956 31116: *तीन वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना मंझनपर पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमर सिंह पुत्र वंशी निवासी कोतारी पूरब थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं
*इसी प्रकार* थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त रामसुमेर पुत्र रामफल पासी निवासी सुधवर थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
*इसी प्रकार* थाना सैनी पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्त लल्या उर्फ निजाम अली पुत्र आबिद अली निवासी मशवामई थाना सैनी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[4/3, 19:06] +91 97921 21202: *बसपा की करारी पराजय के लिए मुख्य सेक्टर प्रभारी जिम्मेदार*
*मण्डलीय समीक्षा बैठक में बसपाई कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा*
*मुख्य सेक्टर प्रभारी के आवासीय बूथ संख्या 186 से बसपा प्रत्याशी को मिले मात्र तीन वोट*
*कौशाम्बी* बहुजन समाज पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के कारणों को जानने के लिए बसपा प्रमुख मायावती जी के निर्देश पर मण्डलीय स्तर पर मंथन शुरू हो गया है। इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी के ओशा चौराहा स्थित बसपा कार्यालय पर सम्पन्न मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए समीक्षा बैठक लेने आये वरिष्ठ नेताओं व जिम्मेदार पदाधिकारियों के सामने बसपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों की जमकर न केवल आलोचना की अपितु कई ऐसे तार्किक सवाल खड़े किए जिसका जबाब कार्यकर्ताओं को नही मिला और मौन होकर सभी जिम्मेदार पदाधिकारी शब्दवाणों को झेलते रहे। खुले मंच से बसपा कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी निवासी एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जिनका आवास बूथ संख्या 186 में पड़ता है बसपा प्रत्याशी को उस बूथ से मात्र 03 वोट मिले जबकि मुख्य सेक्टर प्रभारी के घर मे ही छः वोट है। बसपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारी बसपा प्रमुख व बहुजन समाज पार्टी को धोखा दे रहे है। बसपा के एक कार्यकर्ता का कहना है कि सन 2021 मे मेन्टीनेन्स के नाम पर कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी जनपद से पार्टी प्रदेश कार्यालय में जो धनराशि दी गयी उस धनराशि का मात्र 35 प्रतिशत ही जमा किया गया। बसपा प्रमुख बहन मायावती के दिशा-निर्देशों से हटकर मुख्य सेक्टर प्रभारी अपने निजी स्वार्थ में संगठन का इस्तेमाल कर रहे है। बसपा के समर्पित कार्यकर्ता हासिये पर है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मण्डलीय समीक्षा बैठक में जमकर भड़ास निकाल कर अपने आक्रोश व्यक्त किये। बसपा कार्यकर्ता व पूर्व पदाधिकारी सुनील सिंह पटेल का कहना है कि एक मुख्य सेक्टर प्रभारी जो पूर्व मे बहन जी का पुतला जलाये थें उन्हें पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी बनाना कहा तक उचित है। मण्डलीय समीक्षा करने आये पार्टी नेताओं से मांग रखी गयी कि जो मुद्दे समीक्षा बैठक में उठाये गए है उन्हें बहनजी के संज्ञान में अवश्य लाया जाए अन्यथा जरूरत पड़ी तो कौशाम्बी से बसपा के समर्पित कार्यकर्ता बसपा प्रमुख से मिलकर अपनी बात रखने को मजबूर होंगे।
[4/3, 19:06] +91 97921 21202: *चोरी के सामान के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर चक कटहुला गौसपुर के पास से अभियुक्तगण लकी पासी पुत्र टुनटुन पासी निवासी चक कटहुला थाना पिपरी व अमर चन्द्र पासी पुत्र विक्रम पासी निवासी मदारीपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज रामू निषाद उर्फ ठुरी पुत्र भवर निवासी असरावल खुर्द थाना पिपरी शुभम निषाद पुत्र जयसिंह निवासी मदारीपुर थाना करैली जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया हैं
[4/3, 19:06] +91 97921 21202: *जुआ खेलते तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना महेवाघाट पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों श्याम सुन्दर पुत्र भुल्ली केवट शिवनरेश पुत्र तेज नारायण व राजबाबू पुत्र वासुदेव निवासीगण घोघपुरवा थाना महेवाघाट को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 700 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 300 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गई
[4/3, 19:06] +91 97921 21202: *गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना सैनी पुलिस पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मो० तारिक पुत्र मो० रईश निवासी पुरानी बाजार भरवारी थाना कोखराज को तहसील सिराथू के पास रानी वाटिका से गिरफ्तार कर कब्जे से 02 किलो 250 ग्राम नाजायाज गाजा बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है
[4/3, 19:08] +91 99191 96696: *थाना पश्चिम शरीरा के ग्राम गोराज में हुई महिला की हत्या का खुलासा*
*आलाकत्ल सहित दो हत्यारोपी गिरफ्तार एक फरार*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के आमीना गांव में 25 एंव 26 मार्च 2022 की रात में शशी सिंह उम्र 42 वर्ष पत्नी जयचन्द्र सिंह की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी वह अपने चार बच्चों के साथ घर में सो रही थी, उनके पति जयचन्द्र सिंह प्रयागराज में प्राइवेट नौकरी करने गये थे, अज्ञात बदमाशों द्वारा शशी सिंह की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में मृतका के पति जयचन्द्र सिंह द्वारा थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था घटना में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है एक अभियुक्त फरार है
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन एवं क्षेत्राधिकारी मझनपुर के कुशल नेतृत्व में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक पश्चिम शरीरा को लगाया गया था जिनके द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 अप्रैल 2022 को यमुना नदी की ओर जाने वाले रास्ते में ग्राम पभोषा से घटना में शामिल दो अभियुक्त दीपक साहू पुत्र नंदलाल साहू निवासी बियावल थाना मऊ जनपद चित्रकूट व भोला पासी पुत्र सतन पासी निवासी अमीना थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त दीपक साहू की निशादेही पर एक अदद धारदार चाकू आलाकरल बरामद किया गया है एक अभियुक्त मुस्ताक पुत्र तूफान अली निवासी मुलानी थाना करारी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग चोरी करने के उद्देश्य से गये थे किन्तु पहचान हो जाने के कारण हम लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है

More Stories
शिवराजपुर 14 जनवरी 26 * शिवराजपुर थाना क्षेत्र के बिलहन गांव का मामला। …
उत्तरप्रदेश 14 जनवरी 26 * संभल मामले को लेकर न्यायपालिका और पुलिस के बीच टकराव-
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज हत्या का मामला। ..