कौशाम्बी02अगस्त*सिपाही के अंतिम दर्शन को उमड़ी हजारों की भीड़*
*सिपाही के अंतिम दर्शन के लिए एक झलक पाने को इलाके के लोग ब्याकुल थे*
*पश्चिम सरीरा कौशांबी* बांदा जनपद के तिंदवारी थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात बोधमणि चौबे का शव जैसे ही पश्चिम शरीरा स्थित उनके आवास पर पहुंचा उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू बहने लगे चारों तरफ करुण कुंदन मच गया परिवार के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे सिपाही के अंतिम दर्शन के लिए एक झलक पाने को इलाके के लोग ब्याकुल थे पश्चिम शरीरा कोतवाल भवानी सिंह ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी है बांदा जनपद से आए सिपाहियों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर की सलामी दिया है इस मौके पर पश्चिम शरीरा के पूर्व प्रधान पवन मिश्रा भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उड्डयन सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन केसरवानी संजय मिश्रा ऋषि मोदनवाल सहित इलाके के हजारों लोग सिपाही के अंतिम क्रिया कर्म में शामिल होकर उन्हें अश्रुपूरित आंखों से अंतिम विदाई दी है बताते चलें कि पश्चिम शरीरा कस्बे के रहने वाले लालमणि चौबे के बेटे बोध मणि चौबे बांदा जनपद के तिंदवारी थाना में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे सोमवार को विभागीय कार्य से वह बांदा आए थे बाइक से तिंदवारी थाना लौटते समय सड़क हादसे के वह शिकार हो गए हादसे में बोध मणि मिश्रा की मौत हो गई मंगलवार को सुबह से ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन पाने को हजारों लोगों की भीड़ लग गई
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें