कौशाम्बी01मई*मजदूर दिवस पर अंग वस्त्र देकर मजदूरों को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित*
*सैकड़ों मजदूरों को पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता ने उपहार में दिया साड़ी और बैग*
*कौशाम्बी* अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रिद्धि सिद्धि फाउंडेसन की तरफ से केपीएस विद्यालय भरवारी में पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने सैकड़ों मजदूर साथियों को अंग वस्त्र से और साथ में बैग साड़ी देकर उन्हें सम्मानित किया साथ ही फाउंडेशन के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता ने उनके साथ बैठकर लस्सी पीकर मजदूरों का सम्मान करते हुए यह कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस है आप सब के बिना कोई भी काम पूरा नहीं हो सकता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक काम करने के लिए आप सब की जरूरत पड़ती है और आप 45 डिग्री के चिलचिलाती धूप में काम करते हैं और लोगों का काम करते हैं काम तो हर कोई करता है परन्तु आप सभी की मेहनत से ही घरों का निर्माण होता है आप सभी के मेहनत से ही घरों में खाने के लिए अनाज पहुंचता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भरवारी के पूर्व चेयरमैन गंगा प्रसाद काले जगदीश शिवहरे कस्तूरबा इंटर कॉलेज प्रबंधक पितांबर लाल केसरवानी उग्रसेन दिलीप सरोज पिंटू कुशवाहा,सूरज यादव,वेदांत उपाध्याय, शेरा यादव, भगवती प्रसाद ,मनोज कारपेंटर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*