कौशाम्बी01मई*ईद के पर्व के दृष्टिगत मंझनपुर कोतवाल ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गस्त*
*कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और समाज में अमन-चैन कायम करने के उद्देश्य से मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ मंझनपुर कस्बे में पैदल गस्त किया प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर ने ईद के पर्व को देखते हुए पुलिस के जवानों ने साथ चेकिंग किया तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
पैदल गश्त के दौरान कोतवाल ने आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया और कहा कि अपराध और अपराधियों की खैर नहीं होगी उन्होंने शरारती तत्वों को कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि वह शरारत करना बंद कर दें वरना शरारती तत्वों के लिए हवालात में जगह होगी रविवार की शाम मंझनपुर कोतवाल विनोद कुमार सिंह पुलिस जवानों के साथ मंझनपुर मार्केट में पैदल गश्त करने निकले और उन्होंने संदिग्ध लोगों को रोककर उनसे गहन पूछताछ की
More Stories
भदोही20जुलाई25*लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भदोही जिला कार्यकारणी की बैठक राजपूत ढाबा कौलापुर मे संपन्न,
जयपुर20जुलाई25*मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम लहरिया उत्सव 2025 : सावन की रंगीन फिज़ाओं में लगा ग्लैमर का तड़का।
दिल्ली20जुलाई25*छात्र-युवाओं को दमन के ज़रिए कदापि खामोश नहीं किया जा सकता !