January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 24/11/25*एसपी ने 107 ग्राम प्रहरियों चौकीदारों को साइकिल व साफा बांटकर बढ़ाया मनोबल*

कौशाम्बी 24/11/25*एसपी ने 107 ग्राम प्रहरियों चौकीदारों को साइकिल व साफा बांटकर बढ़ाया मनोबल*

कौशाम्बी 24/11/25*एसपी ने 107 ग्राम प्रहरियों चौकीदारों को साइकिल व साफा बांटकर बढ़ाया मनोबल*

*एसपी राजेश कुमार की दूरदृष्टि सोच से बदलेगी ग्रामीण सुरक्षा की तस्वीर*

*कौशाम्बी।* ग्रामीण सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने एक अभूतपूर्व पहल करते हुए सोमवार को पुलिस लाइंस में आयोजित भव्य समारोह में जनपद के 107 ग्राम प्रहरियों चौकीदारों को साइकिल व साफा प्रदान कर सम्मानित किया।यह पहल एसपी राजेश कुमार की सोच, नेतृत्व और जमीनी रणनीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जिसके परिणामस्वरूप अब गांवों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक व्यापक, मजबूत एवं सक्रिय होगी। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों को प्रोत्साहन का बड़ा निर्णय लिया है कार्यक्रम के दौरान एसपी राजेश कुमार ने स्वयं मंच से घोषणा करते हुए ग्राम सुरक्षा में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले तीन ग्राम प्रहरियों चौकीदारों संतलाल पुत्र पंछीलाल हथिया भीट थाना संदीपनघाट वा कन्हैया लाल पुत्र राजाराम लेहदरी चायल वा शिवबाबू पाल पुत्र पलटू पाल पतिरिया विसारा कोखराज को पांच पांच सौ रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एसपी राजेश कुमार ने कहा कि ग्राम प्रहरी चौकीदार गांव में पुलिस की आँख और कान हैं उन्होंने अपने संबोधन में स्पष्ट कहा कि ग्राम प्रहरी गांव की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं।वह अपराध नियंत्रण,शांति व्यवस्था, सूचना संकलन और अफवाह रोकथाम में हमारी सबसे मजबूत कड़ी हैं।पुलिस-जन सहयोग का सबसे सफल मॉडल गांवों में इन्हीं के माध्यम से तैयार होता है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि हर ग्राम प्रहरी नियमित गश्त जारी रखें,किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, गांव में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक ग्राम प्रहरी चौकीदार सतर्क है तो पूरा गांव सुरक्षित है, और गांव सुरक्षित है तो जनपद सुरक्षित है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की पहल बड़ी महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम के माध्यम से एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को गांव-स्तर पर मजबूत किया ,पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की दूरी घटाई कानून व्यवस्था मॉडल को सामुदायिक सहयोग से जोड़ा गया सुरक्षा में टेक्निकल सपोर्ट नहीं बल्कि मानवीय तंत्र को उन्होंने आगे किया है।ग्रामीण सुरक्षा के क्षेत्र में यह मॉडल राज्य स्तर पर भी मिसाल बनने की क्षमता रखता है। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी लाइन्स जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय तथा पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।समारोहम के अंत में एसपी राजेश कुमार ने सभी ग्राम प्रहरियों चौकीदारों के कंधों पर हाथ रखकर उन्हें प्रेरित किया और कहा कि आप जागरूक रहेंगे, तो पूरा जनपद चैन से सोएगा।