January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 20दिसम्बर 25**पुलिस चौकी प्रभारी भरवारी को पिपरी थाना की कमान की जिम्मेदारी मिलने पर हुआ भव्य स्वागत*

कौशाम्बी 20दिसम्बर 25**पुलिस चौकी प्रभारी भरवारी को पिपरी थाना की कमान की जिम्मेदारी मिलने पर हुआ भव्य स्वागत*

कौशाम्बी 20दिसम्बर 25**पुलिस चौकी प्रभारी भरवारी को पिपरी थाना की कमान की जिम्मेदारी मिलने पर हुआ भव्य स्वागत*

*चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक और थानेदारों का हुआ स्थानांतरण*

*कोखराज कौशांबी* शुक्रवार की देर रात एसपी राजेश कुमार ने थानेदार चौकी इंचार्ज उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर तबादला एक्सप्रेस चलाया है एक थाना प्रभारी दो चौकी इंचार्ज एवं लगभग आधा दर्जन दरोगाओ और आधा दर्जन ही सिपाहियों के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया गया थानाध्यक्ष थाना पिपरी सिद्धार्थ सिंह को थाने से हटाते हुए क्राइम ब्रांच की जिम्मेदारी दी गई है वही चौकी प्रभारी भरवारी विकास सिँह को पुलिस चौकी से हटाते हुए थानाध्यक्ष थाना पिपरी की जिम्मेदारी दी गई है थाना कोखराज के उप निरीक्षक जितेंद्र यादव को चौकी प्रभारी भरवारी बनाने के निर्देश दिए है थाना सरायअकिल के उप निरीक्षक विपिन कुमार को चौकी प्रभारी अलीपुर जीता थाना कड़ाधाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह समय समय पर कानून व्यवस्था के निगरानी की माटरिंग में खरे उतरने वाले का उतसाह बढाने में कोई कोर कसर नहीं रखते वही जो उनके माटरिंग में खरा नहीं उतरता उसे लाइन का भी रास्ता भी दिखा देते इसी क्रम में थाना कोखराज क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंह को पुलिस अधीक्षक ने अपने माटरिंग में खरा पाया और पिपरी थाना की कमान सौंपी जिससे पुलिस चौकी में हमराहियो में खुशी का महौल बना हुआ है

चौकी इंचार्ज भरवारी से थानेदार पिपरी बनाए जाने के बाद कोखराज थानेदार चंद्रभूषण मौर्य ने नए थानेदार को गुलदस्ता भेंटकर नए कार्यभार के लिए शुभकामनाएं दी है वही कोखराज के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी भरवारी बनाए जाने पर माला पहनकर उन्हें भी कोखराज थानेदार ने बधाई शुभकामनाएं दी हैं इस मौके पर कांस्टेबल हेमंत सिंह राठौड़ कांस्टेबल शिवांग मिश्रा, कांस्टेबल रितेश यादव कांस्टेबल जितेंद्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल अतुल उपाध्याय जो अपने प्रभारी के थाना प्रभारी बनने में खुशी हैं। वही उनके जाने पर आंखे नम हैं। ऐसे प्रभारी के जाने पर आसपास के लोगों में चर्चा है। इसी तरह अन्य थानेदार और उप निरीक्षकों का भी विदाई समारोह भव्य तरीके से हुआ है।

Taza Khabar