कौशांबी14जनवरी25*संदीपनघाट में मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*
*कोखराज कौशांबी* मकर संक्रांति के पर्व पर कोखराज क्षेत्र के अन्तर्गत संदीपन घाट गंगा नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई मकरसंक्रांति में हिन्दू आस्था के केंद्र रहे संदीपन आश्रम में गंगा घाट पर मंगलवार की भोर में ही घने कोहरे के बीच भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और भोर से ही हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई प्रशासन ने भी कमरकस कर मुस्तैदी दिखाते दिखाई दिये मौके पर बीट दरोगा शकील अहमद अपने सहयोगी सहित उपस्थित रहें व हरीश तिवारी दरोगा भी राजस्व प्रभारी कानून गो सोहनलाल व आशीष मौर्या,दीपक कुमार, दीवान पांडेय जी अंकित कुमार, संदीप कुमार सिपाहियों हमराहियो व अन्य सहयोगियों के साथ गंगा घाट पर लोगों को सचेत व निरीक्षण में उपस्थिति रहें।
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*