कौशांबी01जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
[01/01, 7:23 pm] +91 94152 56811: *जल निकासी न होने के कारण महामारी* *फैलने से ग्रामीण भयभीत* *कल्याणपुर कौशांबी* । ब्लॉक सिराथू के ग्राम पंचायत अहिरारा के मजरा शिवपुर में कंचन पटेल के घर के पास अंडर ग्राउंड नाली चोक होने से जल निकासी नहीं हो पा रही है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लोगों के घरों का गंदा पानी की वजह से बीमारी फैलने की संभावना बढ़ रही है । ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदारों को इसकी शिकायत भी किया लेकिन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी को ऐसे कामों में कोई रुचि नहीं है।और कुछ दबंग किस्म के व्यक्ति भी आगे से नाली को बंद करके पानी निकासी की व्यवस्था को ध्वस्त।कर दिया।ऐसे जिम्मेदारों को गांव की जनता का कोई ख्याल नहीं आता है।
[01/01, 7:50 pm] +91 96216 39625: *ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर की गई शिकायत*
*कौशाम्बी।**सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी राधेश्याम उर्फ पप्पू पुत्र स्व० छेदीलाल ने अपने ही गांव के अशोक सिंह पुत्र स्व० विजय बहादुर सिंह व दिनेश सिंह पुत्र स्व० छेदीलाल सिंह व विकास सिंह व विवेक सिंह पुत्रगण स्व० लल्लू सिंह व मुकेश सिंह पुत्र स्व० विजय बहादुर सिंह उपरोक्त समस्त के खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उपरोक्त सभी माफिया किस्म के व्यक्ति हैं जिनके आतंक से कोई कुछ बोलने को तैयार नही हैं इसी का फायदा उठाकर दिनांक 10.12.2024 से आराजी सं0 377 रकबा 0.0350 हे0 जो खाद गड्ढे के रूप मे दर्ज है। आराजी सं० 379 रकबा 0.0510हे0 जो आम रास्ता के रूप मे दर्ज है। आराजी सं० 166 रकबा 0.0290हे० जो नवीनपर्ती के रूप मे दर्ज है। आराजी सं० 167ख रकबा 0.0600 हे० नवीनपर्ती के रूप मे दर्ज है व आराजी सं० 168 रकबा 0.1140हे० आबादी के रूप में दर्ज है। उपरोक्त समस्त ग्राम सभा की आराजियात पर निर्माण करके बाउण्ड्रीवाल खडा कर रहे हैं जिससे ग्राम समाज की अपूर्णनीय क्षति हो रही है तथा लोगों के आने जाने का आम रास्ता भी बाधित हो रहा है। मना करने पर समस्त विपक्षीगण लड़ाई – झगड़ा पर आमादा होकर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
[01/01, 7:50 pm] +91 96216 39625: *निर्माणाधीन मकान के पास रखा जनरेटर चोरी*
*कौशाम्बी।**मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा चौराहा निवासी रमेश चन्द्र सोनकर पुत्र मिश्री लाल सोनकर ओसा चौराहा से नहर वाली सड़क को जाने वाले रास्ते पर अपना मकान निर्माण कार्य करवा रहा था। मकान निर्माण में प्रार्थी को जनरेटर की आवश्यकता थी जिसके कारण उसने एक जनरेटर खरीद रखा था। दिनांक 31/12/2024 को रात्रि में निर्माणाधीन मकान के पास रखा जनरेटर चोरी हो गया है जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये थी। जनरेटर चोरी होने से रमेश चंद्र सोनकर के मकान निर्माण में बाधा उत्पन्न हो गई है। मंझनपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

More Stories
*मथुरा 4 दिसंबर 2025* ग्रामीण समाचार* *मथुरा ग्रामीण समाचार*
मथुरा 4 दिसंबर 25*थाना हाईवे पुलिस एवं स्वाट टीम की सयुक्त कार्यवाही में दो शातिर चोरो को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 4 दिसंबर 25*मिशन शक्ति के संदर्भ में गोष्ठी का आयोजन*