कौशांबी 26 मार्च*आनलाइन धोखाधड़ी की महिला के 76000/-रुपये पुलिस द्वारा कराए गए वापस l.
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
मनौरी कौशाम्बी पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र की सुषमा सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगो 82 हजार से ज्यादा ki रकम निकाल लिया था मामला की शिकायत सुषमा सिंह ने पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेन्द्र प्रताप सिंह से किया, जिस पर पुलिस ने पीड़ित सुषमा सिंह 76000 रुपये वापस दिला दिया है l. खाते में पैसा वापस आने पर आवेदिक सुषमा सिंह द्वारा अपने पति के साथ साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती पर उपस्थित होकर पुलिस उच्चाधिकारी व साइबर हेल्प डेस्क पूरामुफ्ती टीम को भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया l शेष धनराशि 6582/- रुपये वापस कराने हेतु पुलिस की कार्यवाही प्रचलित है l आवेदिक का पैसा वापस कराने में कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘ए’ धनन्जय कुमार राय की अहम भूमिका रही है।
More Stories
कानपुर नगर29सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के तहत एक दिन की बनी उप जिलाधिकारी छात्रा इच्छा
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।