कौशांबी 16 मई 2023*जिला प्रशासन क्यों भूमाफियों से गठजोड़ करके तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करा रहा है।*
*धोखाधड़ी फ्रॉड करके तालाब की जमीन हथियाना चाहता पेशेवर भूमाफिया सोमप्रकाश मिश्रा।*
कौशाम्बी योगी सरकार के बुलडोजर बदनाम तालाब की जमीन को कब्जा किया जा रहा है। आपको बतादें कि जनपद के तहसील चायल सर्किल के थाना चरवा के समसपुर गांव का धोखाधड़ी व फ्रॉड करने वाला पेशेवर भूमाफिया सोमप्रकाश मिश्रा सहित तमाम भूमाफियाओं के द्वारा अपनी-अपनी गुंडागर्दी के बल से ही तालाब की आराजी संख्या 726 की हाईवे सड़क के किनारे की करोड़ों की जमीन को कब्जा करने की नियत से कई वर्षों से लगातार धीरे-धीरे अवैध तरीके से मकान का निर्माणकार्य कराकर कब्जा करने की फिराक में बखूबी लगे हुए हैं। जिसको तहसील चायल प्रशासन द्वारा पूर्व में लगभग दो-तीन बार अवैध मकान निर्माणकार्य को धाराशाही कराकर भूमाफियों के कब्जे से मुक्त भी कराने की कोशिश किया जा चुका है। और साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की गयी है। जो तहसील चायल प्रशासन के राजस्व अभिलेखों के दस्तावेजों में दर्ज भी है। लेकिन पेशेवर भूमाफिया सोमप्रकाश मिश्रा ने अपनी फ्रॉडगीरी के साथ गुंडई दबंगई के बलपर तहसील प्रशासन को रखैल बनाकर आज भी तालाब की जमीन पर अवैध मकान का निर्माणकार्य लगातार कराने में कोई किसी प्रकार से कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिसकी खबर Knp news1 चैनल के साथ ही ट्वीटर के माध्यम से प्रमुख संवाददाता चन्द्रभान ने कई वर्षों से लगातार बड़े प्रमुखता के साथ खबर को प्रकाशित कर दिखाता चला आ रहा है। साथ हो रहे अवैध कब्जा के बारे में बराबर हमेशा जिम्मेदारों के साथ अधिकारियों को जानकारी देता रहा है। बारे में माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद में विचाराधीन मुकदमें के दौरान सरकारी तालाब आराजी संख्या 726 की बेशकीमती जमीन पर अवैध मकान का निर्माणकार्य कराकर कब्जा कराने में तहसील चायल के प्रशासन भूमाफिया सोमप्रकाश का सहयोग करते चले आ रहे हैं।
*रिपोर्ट चन्द्रभान*
More Stories
लखनऊ7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
लखनऊ7जुलाई2025*IAS अफ़सर की विशेष OSD नियुक्ति किया गया*
कौशाम्बी7जुलाई25*किसान नेता,शोषित ,वंचित और दलित की आवाज थे विधायक कामरेड ऊदल – अजय राय*