केरल 02मई25प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विजिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विजिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया.
उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन भी शामिल हुए. पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान गौतम अडाणी का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”यहां सीएम विजयन भी बैठे हैं, ये तो इंडिया गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर बैठे हैं. आज का ये इवेंट कई लोगों की नींद हराम कर देगा. जहां मैसेज जाना था चला गया है.” उन्होंने कहा, ”आज भगवान आदि शंकराचार्य जी की जयंती है. तीन वर्ष पूर्व सितंबर में मुझे उनके जन्मभूमि क्षेत्र में जाने का सौभाग्य मिला था. केरल से निकलकर देश के अलग-अलग कोनों में मठों की स्थापना करके आदि शंकराचार्य जी ने राष्ट्र की चेतना को जागृत किया. मैं उन्हें नमन करता हूं.”
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने गौतम अडाणी का जिक्र करते हुए कहा, ”यहां गौतम अदाणी भी मौजूद थे. अडाणी ने जितना अच्छा पोर्ट यहां बनाया है उतना अच्छा पोर्ट तो गुजरात में भी नहीं बनाया था.”

More Stories
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*
कानपुर नगर 25/11/25*लुटेरा विभाग केडीए जनता के सपनो को कर रहा अधूरा, बिना बुल्डोजर के ही अपार्टमेंट कभी भी हो सकता है धड़ाम*