कूचबिहार2अक्टूबर24*दिनहाटा जिला गवर्नर ने दिनहाटा अस्पताल का दौरा किया.
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
इस घटना के बारे में पता चला है, उन्होंने इस दिन दिनहाटा के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया था. हालांकि इस निरीक्षण में एसडीओ विभू शेखर,एसडीपीओ धीमान मित्रा, आईसी जयदीप मोदक मौजूद थे।यह निरीक्षण दिनहाटा हॉस्पिटल सुपर रंजीत मंडल की मौजूदगी में किया गया है। निरीक्षण के बाद एसडी बिवु शेखर ने कहा कि सब कुछ ठीक है, लेकिन सीसी फुटेज बढ़ायें. और उन्होंने टिप्पणी की कि सुरक्षा की दृष्टि से रोशनी की उचित व्यवस्था रखी जानी चाहिए. साथ ही एसडीपीअो ने बताया कि कुछ दिन पहले ही पुलिस कैंप का उद्घाटन किया गया है. देखिये कि अस्पताल इसे सुरक्षित रखने में कितना प्रभावी है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल परिसर में लगी सभी दुकानों को हटाने की व्यवस्था की जायेगी. और उन्होंने टिप्पणी की कि कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस की सक्रिय निगरानी रखी जाएगी.
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*