कूचबिहार26अगस्त24*पिता पर बेटी से दुष्कर्म का आरोप, घटना से सनसनी। बेटी नाबालिग है. 11-12 साल की उम्र.
दिनहाटा कूचबिहार से रबीउल अली,यूपीआजतक
पश्चिम बंगाल*घटना के संदर्भ में पता चला है कि लड़की ने स्थानीय लोगों को बताया कि उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया है. इसके बाद स्थानीय लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने स्थानीय पंचायत से संपर्क किया, जिसने तुरंत पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. दिनहाटा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधी तालाब के पानी व जंगल में छिपा हुआ है. दिनहाटा थाने में आरोपी के नाम से लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. यह घटना नंदी ग्राम के नाम से जाने जाने वाले क्षेत्र की ग्राम पंचायत दिनहाटा गांव में घटी। गिरफ्तार पिता सुमन बर्मन (40) हैं, क्षेत्र पंचायत बापी हुसैन, स्थानीय तृणमूल नेता लिटन मंडल और दिनहाटा एक के बी तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अनंत बर्मन पुलिस स्टेशन में मौजूद थे। उन्होंने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए दिनहाटा थाना पुलिस को बधाई दी. वहीं स्थानीय निवासियों ने त्वरित जांच कर गिरफ्तार व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस दिन जब दिनहाटा महकमा अदालत भेजा गया तो अदालत के न्यायाधीश ने दुष्कर्मी पिता को पांच दिनों तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. और पता चला है कि उसकी भाभी ने उसे 14 दिन तक जेल हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
More Stories
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी
भोपाल5जुलाई25*सीएम डॉ. मोहन यादव की घोषणा- अगले सत्र से मेधावियों को लैपटाप खरीदकर देगी सरकार*