कानपुर31जुलाई21*रतनपुर की बेटी शिवानी ने 83% अंक पाकर अपने विद्यालय व गाँव का नाम रोशन किया*।
शिवानी पुत्री राम खिलावन निवासी ग्राम रतनपुर मन्सुख लाल सर्वोदय इंटर कॉलेज कामा 83% पहले स्थान पर रही विद्यालय के साथ-साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया l
शिवराजपुर मन्सुख लाल सर्वोदय इंटर कॉलेज कामा में हाईस्कूल व इंटर मीडिएट के परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय की इंटर की छात्रा शिवानी निवासी रतनपुर ने सर्वाधिक 83% फ़ीसदी अंकों के साथ विद्यालय मे टाप किया है जबकि दूसरे नंबर पर रतनपुर गांव की नेहा वर्मा 80% फीसदी अंको के साथ दूसरे नंबर पर रही इसी प्रकार हाईस्कूल में नंबर एक पर अनामिका पुत्री रामकिशन 90:2% फीसदी अंको के व नंबर दो पर एकता बाथम शुप्रिया पुत्री सतीश 90% के साथ रही विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार पाल ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी गौरतलब हो कि कोविड-19 इस बार परीक्षा नहीं हुई थी लेकिन पिछली कक्षाओं में शिक्षा के मापदंडों के आधार पर ही रिजल्ट घोषित किये गये है सभी स्टाफ सहित शिक्षकों ने भी सभी बच्चों को बधाई दी l
More Stories
बिहार08अगस्त25*अब भारत सीरीज का होगा मतदाता पहचान पत्र, दो ईपिक रखने वालों पर अंकुश लगाने की पहल*
लखनऊ08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली08अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*