कानपुर30जुलाई*तबादले में भ्रष्टाचार के विरोध में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष का आखिरी दिन था
शिवराजपुर। सीएचसी में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाण्डे के साथ अन्य डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ दो घंटे का लगातार कार्य बहिस्कार जारी है।
शनिवार को फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में गैर नितियों के खिलाफ कई डॉक्टरों का स्थानांतरण को लेकर के प्रदेश भर में राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के नेतृत्व में डॉक्टरों की दो घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा था जिसके चलते उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी में लगातार दो घंटे का बहिष्कार जारी होने के बाद शनिवार को कार्य बहिस्कार का आखिरी दिन रहा था
क्षेत्र के गांवों से इलाज कराने आये मरीज घंटो दवाइयों के लिए भटकते रहे थे। दो घंटे पहले काउंटर पर पर्चे बन गए थे।डॉक्टरों द्वारा पर्चे पर दवा को लिख दिया गया था किंतु फार्मासिस्ट की दो घंटे की चल रही हड़ताल की वजह से भीषण गर्मी और उमस मे अस्पताल परिसर के अंदर मरीजों को मेडिसिन के लिए इंतजार करना पड़ा है।फार्मासिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने आज शनिवार के बहिस्कार का आखिरी दिन रहा है
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*25 अप्रैल की सुबह दिखेगा आसमान में ‘स्माइली फेस’, एक दुर्लभ खगोलीय नज़ारा
गोरखपुर19अप्रैल25*यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म: योगी सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा*
कानपुर19अप्रैल25* 62 साल के दूल्हे की नई दुल्हन बनी ‘लुटेरी क्वीन’!