◆ *ब्रेकिंग न्यूज़* ◆
कानपुर25सितम्बर23*भाजपा पार्षद द्वारा मरणासन्न किए गए दवा व्यापारी अमोल दीप भाटिया के परिजनों से मिलने पहुंचे दवा व्यापारी*
◆ *परिजनों में भय का माहौल* ◆
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
दिनांक 23 सितंबर 2023 को रात में 11:00 बजे दवा व्यापारी अमोल दीप भाटिया को भाजपा पार्षद ने पति और चार साथियों के साथ पीट कर मरणासन्न कर दिया था । घायल अमोल दीप भाटिया का वर्तमान में दिल्ली में इलाज चल रहा है ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
आज उनके परिजनों को मिलने के लिए बड़ी संख्या में दवा व्यापारी उनके श्याम नगर निवास पहुंचे। परिजनों ने पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
परिजनों ने बताया की सबसे पहले पार्षद और उसके साथियों में अमोल दीप की गाड़ी की चाबी निकाल कर सड़क के उस पार फेंक दी जिससे वह भाग ना सके। इसके बाद अपने पार्षद होने का परिचय देकर उनका चश्मा तोड़ दिया तथा उनको और पत्नी को बहुत मारा जिसमें पत्नी का सर फट गया तथा अमोल दीप को नाक कान और आंख पर चोट लगी।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
परिजनों ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पार्षद पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं करने का अभ्यस्त है । उन्होंने आशंका जताई कि घटना स्थल पर एक गुलाबी बिल्डिंग में जो सीसीटीवी कैमरा लगे थे उसकी घटना के समय की रिकॉर्डिंग डिलीट करवा दी गई
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
इस पूरी घटना से पूरा परिवार दहशत में है और भविष्य के लिए अपनी सुरक्षा की मांग की।
~~~~~~~~~~~~~~~~~
दवा व्यापारियों ने दुख की इस घड़ी में पूरी तरह से परिवार का साथ देने का भरोसा जताया।
More Stories
जम्मू कश्मीर 05अगस्त25*ने जनसभा का आयोजन नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट
अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखीमपुर खीरी05अगस्त25*सावन के चारों सोमवार हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई लिलौटी नाथ के दर्शन