[24/09, 11:31 am] Monu Shivrajpur Villhaur: सुलतानपुर- इसौली विधानसभा से समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रहे अबरार अहमद की श्रद्धांजलि सभा मे 25 सितंबर सोमवार को शामिल होने आ रहे है सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कार्यक्रम की पुष्टि।विधायक मोहम्मद ताहिर खान बोले- *लगभग 12 बजे सुलतानपुर पहुचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव।*
[24/09, 11:31 am] Monu Shivrajpur Villhaur: *रायबरेली : सपा विधायक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज*
सपा विधायक राहुल लोधी पर धोखाधड़ी का आरोप
FCI में नौकरी के नाम पर वसूले 9 लाख रुपये
राहुल के साथ भाई और गुर्गे पर भी मुकदमा दर्ज
रायबरेली के खीरों थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
[24/09, 12:01 pm] +91 74088 46639: कानपुर/बिल्हौर
उत्तरीपुरा में सरकारी जमीन पर लगातार कब्जा जारी
पूर्व में बने विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में निर्माण कार्य शुरू
लेखपाल,कानूनगो कब्जा कराने में ले रक्खा है ठेका
सपा नेता रामगोपाल चौधरी ने कर डाली फर्जी रजिस्ट्री
सत्ता पक्ष के कुछ लोगो ने सरकारी जमीन कब्जा कराने का ले रख्खा है ठेका
बिल्हौर एसडीएम को कई बार कॉल करने पर भी नही उठता फोन
कब्जे के नाम पर बिल्हौर तहसील के कर्मचारी ने बाध रख्खी अपनी आंखों में काली पट्टी
बिल्हौर तहसील के उत्तरीपुरा का मामला
[24/09, 1:00 pm] +91 73556 08889: कानपुर ब्रेकिंग
कल्यानपुर और बिठूऱ इलाके में दबंग बुकियों का सिस्टम टाइट
अलग अलग जगहो पर लगवाई जा रही जुए की फड़
बुकी कर रहे लाखो के वारे न्यारे,पुलिस का मुखबिर तंत्र हुआ फेल
ग्रामीण और शहरी युवाओ को बनाया जा रहा जुए का लती
दर्जनों युवाओ की लाखों की पूंजी और घर हो चुके है बर्बाद
लोहा सिंह के गुर्गे चुनमुन,गोलू बांदर, अतुल तेली और टेडी करवा रहे लाखो का जुआं (सूत्र)
जुए के कई वीडिओ सोशल मीडिया पर हुए वायरल
बुक लगने के समय दर्जनों युवाओ को लगाया जाता है देखरेख में
बुक लगने के समय जुआरियों के लिए शराब,कबाब और धूम्रपान की होती है फुलटॉस व्यवस्था
कल्यानपुर के नानकारी और बिठूऱ के कुरसौली में जगह बदल बदल कर सजाई जा रही जुए की फड
गिरोह बनाकर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले शातिरों पर आखिर कब लगेगी लगाम
[24/09, 1:02 pm] +91 85459 00361: 👉 *कानपुर थाना नरवल थाना चौकी पाली में चल रही जुए की बड़ी बुक*
👉 कानपुर शहर के नरवल इलाके में जुए की बुक चलाने वालों का बोल बाला है कम समय में जादा पैसा कमाने की चाहत में जुए की बुक का कारोबार चलाने में लोगो के घर बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं इसमें जुए की बुक चलाने वालों की अहम भुमिका होती है
👉 वहीं जुए की बुक कराने वाले छोटू ,मनोज निवासी पाली मेघनाथ,निवासी अहिरवा ये तीनों मिल कर करा रहे हैं लाखों की जुए की बुक अब पुलिस इन पर सिंकजा कब कसती है देखना अभी बाकी है
👉 सुत्रो की मानें तो लाखों रूपए की जुए की बुक बराबर चल रही है वही बीट चौकी प्रभारी इस बात से कैसे रह गए अनजान
[24/09, 1:02 pm] Monu shivrajpur: *मीडिया अपडेट-*
आज दिनांक 24.09.23 को समय करीब 11.00 बजे ग्राम रहीमपुर करीमपुर के सामने ग्राम प्रधान व कुछ अन्य लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसमें वह लोग टंकी की जंगह जो पूर्व में निश्चित हुई थी उसे छोड़कर दूसरी जगह पर टंकी लगाए जाने के कार्य का विरोध कर रहे थे लोगों को समझाया गया मौके पर राजस्व विभाग भी मौजूद रहा। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।ला & ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।
More Stories
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
चित्रकूट13अगस्त25*चित्रकूट से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक बनेगा 6-लेन हाईस्पीड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर*
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*