कानपुर16अगस्त*स्वतंत्रता दिवस पर चौबेपुर में विधायक राहुल बच्चा ने किया ध्वजारोहण
चौबेपुर। क्षेत्र के बन्दीमाता रोड़ स्थित श्रद्धा शिक्षा निकेतन में आज 15 अगस्त के शुभ अवसर पर झंडारोहण विधायक राहुल काला बच्चा सोनकर ने किया। इसके उपरांत राष्ट्र के महान पुरुषों को पुष्प अर्पित किया इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जहां नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देश के वीरो की गाथाओं के गाने गीत कविताएं एवं अपने विचार प्रस्तुत किए। संस्थान की प्रबंधक शालिनी कनौजिया एवं प्रचार्या नेहा तिवारी ने मुख्य अतिथि विधायक राहुल काला बच्चा सोनकर को फूल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं वंदन किया। कार्यक्रम स्थल पर विशिष्ट अतिथि राजेश शुक्ला ब्लाक प्रमुख चौबेपुर प्रतीक चिन्ह भेंट किया इसके पश्चात जे एन कटियार प्रदेश महासचिव अपना दल एस कैलाश उमराव मंडल अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रीय महासभा देवेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर चौबेपुर थाना का स्वागत एवं सम्मान शाल पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय प्रांगण में उपस्थित लोगों को संबोधित किया उनके विचारों और सरकार की नीतियों को लोगों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना , विद्यालय में क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में आये , क्षेत्रवासियों ने विधायक के कार्यों और क्षेत्र के प्रति प्रेम के लिए भारत माता की जय घोष के साथ साथ सम्मान में तालियों की गड़गड़ाहट थमने का नाम नहीं ले रही थी। अतिथि के रूप में समाजसेवी पूर्व प्रधान संजय पटेल , वर्तमान प्रधान, नागेंद्र सिंह , कन्हैया लाल कनौजिया , विजय कनौजिया , जितेंद्र कनौजिया , बीडीसी पप्पू , कोल्ड स्टोरेज के अनिल कुमार , कृपाल वर्मा , आदित्य सचान , ओमप्रकाश कनौजिया , डॉ रामपाल सिंह, सौरभ सचान , राम किशोर चौरसिया , राज नारायण , देवी प्रसाद , रामचंद्र कनौजिया , कृष्ण पाल सिंह , पिंटू शुक्ला और तमाम चौबेपुर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
डायबिटीज और हाइपरटेंशन के लिए समाज सेवी संस्था वाइब्रेंट इंडिया फाउंडेशन ने विद्यालय परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
मंच का संचालन अंशुल पटेल एवं अरुण कुमार ने किया , वही विद्यालय का स्टाफ अंजना , देवकी , शिवानी , अमरीन , मोनिका , प्रिया , कंचन ,राजेश पाल , शिवम , अनुराग , प्रभात , धर्मेंद्र , अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक