कानपुर15दिसम्बर*बिना पंजीकरण के 21 मदरसे मदरसा बोर्ड का पाठ्यक्रम भी नहीं
कानपुर नगर आपको बता दें शहर में बिना पंजीकरण के 21 मदरसे संचालित हो रहे हैं। ये मदरसे किसी सोसाइटी द्वारा नहीं चलाए जा रहे हैं। इनमें मदरसा बोर्ड का पाठ्यक्रम भी नहीं है। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों किए के सर्वे में 84 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते पाए गए थे। इन मदरसों का संचालन सोसाइटियों द्वारा किया जा रहा है।
दान, फितरा व जकात की धनराशि से किया जा रहा मदरसों का संचालन
गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जारी की गई सूची में पूरे प्रदेश में 8449 मदरसे हैं जो बिना मान्यता के चल रहे हैं।
मदरसों के सर्वे में यह तथ्य सामने आया है इनका संचालन दान, फितरा व जकात की धनराशि से किया जा रहा है।
ये मदरसे सरकारी मदद नहीं लेते हैं।शासन ने प्रदेश में गैर मान्यताप्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का आदेश जारी किया था।
जिलास्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर में 20 अक्टूबर तक 12 बिंदुओं पर सर्वे किया गया। सर्वे टीम ने जिलाधिकारी को 31 अक्टूबर को सर्वे रिपोर्ट सौंपी।
यह रिपोर्ट शासन को 15 नवंबर को भेजी गई। शासन ने प्रदेश भर में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची जारी की है।
इसके अनुसार शहर में 84 मदरसे बिना मान्यता के पाए गए हैं। इनमें से 21 मदरसे बिना पंजीकृत सोसाइटी के चल रहे हैं।
ये मदरसे बिना पंजीकृत सोसाइटी के चल रहे
मदरसा बैतुल उलूम जाजमऊ, मदरसा जामेतुल जेहरा जाजमऊ, मदरसा मिफ्ताहुल मुस्लमीन रेलबाजार, मदरसा मदीनतुल उलूम मीरपुर छावनी, मदरसा फैजुल कुरआन बेगमपुरवा, मदरसा फैजुल रसूल सुजातगंज, मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदिया सलफिया चंदारी, मदरसा गौसिया सुजातगंज, मदरसा अरबिया जामिया इस्लामिया कुली बाजार, मदरसा जामेतुल हनफिया मदारुल उलूम मछरिया, मदरसा हिदायतुल उलूम सुजातगंज, मदरसा इब्राहीम सुजातगंज नई बस्ती, मदरसा अरबिया मसूदिया लक्षमीपुरवा, मदरसा गुलशने बरकात कल्याणपुर, मदरसा अरबिया इस्लामिया तजवीदुल कुरआन अंसार नगर भैसिया हाता, मदरसा जामिया अरबिया मिफ्ताहुल कुरआन रमईपुर, मदरसा दारुल उलूम रजा-ए-मुस्तफा जरीब चौकी, मदरसा जामिया सैय्यद हाजरा लिल बनात परमपुरवा, मदरसा नूरानी हरी मस्जिद गंभीरपुर, मदरसा नूरी जामा मस्जिद गंभीरपुर, मदरसा गरीब नवाज मस्जिद साढ़
शहर में मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 250 हैं। 24 मदरसे सहायता प्राप्त हैं। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे पूरा करने के बाद उसकी सूची शासन को भेजी जा चुकी है। इन मदरसों को लेकर शासन स्तर पर ही निर्णय लिया जाएगा।
पवन कुमार सिंह,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

More Stories
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*
पटना27अक्टूबर25-कल पटना एयरपोर्ट पर प्रेस द्वारा अशोक गहलोत से चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में
नई दिल्ली27अक्टूबर25*अमर शहीद अशफाक उल्ला खान का अंतिम पैगाम,बिरादरे वतन के नाम