कानपुर04अगस्त*सीएमओ ने शिवराजपुर सामुदायिक। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सीएमओ के औचक निरीक्षण के चलते डॉक्टरों में अफरा-तफरी सी मच गई थी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से मुलाकात कर मरीजों का सही तरीके से उपचार करने को कहा।
गुरुवार को शिवराजपुर सीएचसी में सीएमओ आलोक रंजन ने औचक निरीक्षण किया।मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज दीक्षित मौजूद रहे।इमरजेंसी वार्ड प्रसूता कक्ष चर्म रोग कक्ष में डॉक्टरों को बैठा देख काफी खुश हुए थे
सीएमओ आलोक रंजन ने बताया की आस पास कस्बे में अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलों में जल्द ही छापा मारकर इनपर कार्यवाही करने को कहा गया है क्षेत्र के आस पास से इलाज कराने आए मरीजों से मिलकर उनसे बीमारियो के बारे में जानकारी करते हुए जुखाम बुखार सर दर्द आदि से ग्राषित मरीजों को जल्द से जल्द सीएचसी परिसर के डॉक्टरों से सलाह लेकर उपचार करवाने को कहा।
कस्बे व क्षेत्र में कई अवैध रूप से चल रहे क्लिनाको पर डॉक्टरों की भरमार है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज सरकारी मोडिसिन का उपचार कम करवा पा रहे है।ग्रामीण क्षेत्रों में हल्का जुखाम बुखार सर दर्द बीमारी वाले मरीज क्लीनिक पर से दवा लेकर काम चला लेते है जिसके कारण कई बार दवा के रेक्सन करने के कारण मरीजों के साथ बड़ा हादसा हो जाता है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ अनुज दीक्षित ने बताया की सीएमओ आलोक रंजन ने औचक निरीक्षण किया था।सीएचसी परिसर में साफ सफाई देख तारीफ की थी।कस्बे व क्षेत्र में अवैध रूप से कई क्लीनिक और अस्पताल चल रहे जिनपर कार्यवाही करने को कहा है जल्द ही छापा मारकर उनपर कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।