कानपुर04अगस्त*ब्लाक सभागार में ग्राम प्रधानों के साथ खंड विकास अधिकारी की बैठक
शिवराजपुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत खंड विकास अधिकारी ने ब्लाक सभागार में क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य के साथ बैठक स्वच्छता अभियान को लेकर चर्चा की गई।
गुरुवार को खंड विकास अधिकारी आरके उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में गंदगी के कारण कई बीमारियां दावते देना शुरू कर दी है जिसके तहत ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की गई है स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।घरों के आस पास सफाई करने में जनता को जागरूक किया जाए।वही गांव की सड़क और गलियों को साफ करवाया जाए।
ग्रामीण क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में भीषण गंदगी फैली है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेसनियो का सामना करना पड़ रहा है।गंदगी का अंबार होने से गांवों में बीमारियों ने दावते देना शुरू कर दी है बारिश के कारण उमस और गर्मी से जहरीले कीड़ों ने बिलों से बाहर आकर लोगों के काटने से कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है जिससे क्षेत्र के ग्राम प्रधान अपने अपने ग्रामों की साफ सफाई करवा कर गांवों के लोगों को बीमारियो से बचाए।
खंड विकास अधिकारी आरके उपाध्याय के साथ एडीओ पंचायत सुरेश वर्मा एडीओ समाज कल्याण साधना यादव पशु चिकित्सक अधिकारी व बीडीसी शिवम तिवारी उर्फ मुन्ना मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका।
सासाराम05फरवरी25*हसन शाह सूरी मकबरा का हो रहा सौंदर्यीकरण*
कानपुर नगर05फरवरी25*मेडिकल टीम ने गर्भवती 113 किशोरियों व 7 महिलाओं की जांच करी