कानपुर नगर9अक्टूबर24*द्वितीय दिवस की कथा का समापन
दामोदर नगर स्थित बाबा महाकालेश्वर मंदिर आर्य भट्ट कालेज के पीछे श्री मदभागवत कथा का आयोजन भागवताचार्य विकास शास्त्री के मुखार बिंदु से तीसरे दिवस का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ हुआ का समापन हुआ कथा मे शिव विवाह का आयोजन हुआ परीक्षित की भूमिका में सौरभ श्रीवास्तव एवं पत्नी रीतिका श्रीवास्तव ने मां पार्वती का कन्यादान किया क्षेत्र के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा दिनांक 6 तारीख से 12 तारीख तक समय दोपहर तीन बजे से सात बजे तक होगा एवं 13 तारीख को हवन प्रसाद एवं भंडारे का कार्यक्रम होगा आयोजक केदारनाथ फाउंडेशन श्री दीपक श्रीवास्तव सौरभ श्रीवास्तव, सोनू ,राजेश, राकेश। केसरवानी ,गौरव पाण्डेय, रत्नेश , बबलू, नीरज कुशवाह करन श्रीवास्तव , अनय ,भरत, राम, आलोक ,सागर श्रीवास्तव गौरव ओझा एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।।।
कानपुर से रिपोर्टर रेशमा बेगम यूपीआजतक
More Stories
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या04जुलाई25* रूदौली में विधायक रामचंद्र यादव ने किया पौधरोपण अभियान का आगाज