कानपुर नगर3अक्टूबर25*छात्रा आराध्या बनी एक दिन की थाना प्रभारी समस्या सुन दिए निर्देश*
कानपुर नगर से महेन्द्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक
कानपुर नगर*योगी सरकर द्वारा चलाये जा रहे अभियान नारी सुरक्षा एव सम्मान को लेकर मिशन शक्ति -5 के तहत कक्ष का उद्घाटन छात्रा आराध्या शुक्ला ने फीता काटकर किया इसके साथ ही एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनी जूनियर हाई स्कूल सुंदर नगर पनकी की कक्षा 8 की छात्रा आराध्या शुक्ला ने पनकी थाना क्षेत्र से अपनी समस्या लेकर आई महिलाओं की बात सुनकर संबंधित उप निरीक्षकों को उनका निस्तारण कराने का आदेश किया गया है छात्रा ने थाने की कार्यशैली के बारे में जानकारी हासिल की साथ ही नारी सुरक्षा एवं सम्मान के लिए दिये गए हेल्पनंबरों की जानकारी दी गई छात्रा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छात्राएं एवं महिलाऐं अपने सम्मान एवं सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भर होकर स्वयं रक्षा करें यदि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उस समाज के डर से छिपाये नहीं अपने घर वालों को अवश्य बताएं पुलिस छात्राओं एवं महिलाओं के सम्मान के लिए हमेशा तत्तपर रहती है मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक बंदना ने चॉकलेट व फ्रूटी डेकर सम्मान बढ़ाया साथ ही पम्पलेट ( मिशन शक्ति पांचवा चरण 22 सितंबर से 24 दिसंबर 2025 ) देकर मौके पर उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को शासन स्तर पर नारी सम्मान एवं सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति 5 के लिए हेल्पनंबरों 1076, 1090, 1098, 112 व 181 आदि नंबरों की जानकारी देकर बताया महिलाओं संबंधी किसी प्रकार के अपराध होने पर थाने पर बने महिला कक्ष सूचना देकर अवगत कराएं तटकाल कार्यवाही की जायेगी समाज सेवक सोनू शुक्ला द्वारा अपंग एवं विकलांग व बीमार व्यक्तियों की सुविधा के लिए एक व्हीलचेयर थाना पनकी को प्रदान की गई लता राजपूत ने अपने महिला समूह की ओर से नवनियुक्त थाना प्रभारी छात्रा आराध्या को वुके देकर सम्मान किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रभारी मनोज कुमार भदौरिया प्रभारी द्वितीय अपराध सुनील कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी एम. आई. जी.जयदीप कुमार उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, सगीर सुरभि यादव, शालिनी द्विवेदी , सुषमा, रेनू, राखी, सरोज के अलावा सरस्वती विद्यालय की छात्रएं ………..उपस्थित रहे
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*