कानपुर नगर28नवम्बर24*सम्बन्धों को तार तार करने वाले हैवान को पुलिस ने दबोचा
कानपुर। पत्नी के मायके जाते ही वहशी पिता की भूख जाग गई और उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। बेटी की चीख सुनकर दादी ने उसे बमुश्किल बाप के चंगुल से आजाद कराया।
ककवन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब का लती है और आए दिन घर में फसाद करता है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर एक सप्ताह पहले महिला अपने दो बेटों को साथ लेकर मायके चली गई। इस दौरान नौ वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। 25 नवंबर को तन्हाई का लाभ लेकर
वहशी पति की भूख जाग गई और अपनी ही बेटी को हवस का निशाना बनाने का प्रयास किया। बेटी की चीख सुनकर आरोपी की मां और किशोरी की दादी ने बमुश्किल बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। मामले की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान बेटी द्वारा पुलिस और कोर्ट के समक्ष हैवानियत की आपबीती बयान की। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार, पास्को समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर उसे न्यायालय प्रेषित कर दिया।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*54 वर्षो के बाद बाँके बिहारी जी का खोला गया खजाना, मिला खाली खाली।
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*