कानपुर नगर28नवम्बर24*सम्बन्धों को तार तार करने वाले हैवान को पुलिस ने दबोचा
कानपुर। पत्नी के मायके जाते ही वहशी पिता की भूख जाग गई और उसने अपनी ही नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। बेटी की चीख सुनकर दादी ने उसे बमुश्किल बाप के चंगुल से आजाद कराया।
ककवन थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब का लती है और आए दिन घर में फसाद करता है। उसकी प्रताड़ना से तंग आकर एक सप्ताह पहले महिला अपने दो बेटों को साथ लेकर मायके चली गई। इस दौरान नौ वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। 25 नवंबर को तन्हाई का लाभ लेकर
वहशी पति की भूख जाग गई और अपनी ही बेटी को हवस का निशाना बनाने का प्रयास किया। बेटी की चीख सुनकर आरोपी की मां और किशोरी की दादी ने बमुश्किल बेटी को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। मामले की पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान बेटी द्वारा पुलिस और कोर्ट के समक्ष हैवानियत की आपबीती बयान की। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ बलात्कार, पास्को समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बुधवार को पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर उसे न्यायालय प्रेषित कर दिया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा