कानपुर नगर28जून24*बीएसएनएल सेवा को बेहतर बनाने के लिए समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक निर्देश*
कानपुर व्यापार क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे बीएसएनल उत्तर प्रदेश पूर्वी परिमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक एम.सी.सिंह का माल रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस में जोरदार स्वागत किया गया ।
*कानपुर महानगर* बीएसएनल नेटवर्क सेवा कार्यालय माल रोड में बीएसएनल उत्तर प्रदेश पूर्वी प्रमंडल के नए मुख्य महाप्रबंधक एम.सी. सिंह द्वारा समीक्षा बैठक कर सेवा को बेहतर रूप प्रदान करने के लिए अपने मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश मोबाइल नेटवर्क सेवा में भारत संचार निगम लिमिटेड की गिरती साख को बचाने के लिए ग्राहकों को अपनी बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से माल रोड कार्यालय में समीक्षा बैठक में बीएसएनल की 2G व 3G सेवा को 4G में कन्वर्ट करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं । जिसका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा । इसके अलावा प्राइवेट मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां के बराबर हाई स्पीड डायलिंग एवं नेटवर्क को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए समय सीमा 31 अगस्त निर्धारित कर पूरा करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा 4G सेवा के बीटीएस लगाए जाने के साथ 100 दिन का प्रोग्राम सभी व्यापार क्षेत्र को निर्धारित किया गया है। और गांव में हर घर तक बीएसएनल नेटवर्क को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है । इसके अलावा वाई-फाई सेवा में भी बदलाव किया गया है । फाइबर टू द होम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 249 रुपए शहरी क्षेत्र में 299 रुपए निर्धारित किया गया है इसके अलावा बीएसएनल का मोबाइल नेटवर्क सेवा बहुमंजिला इमारतें या दूर दराज के क्षेत्र तक आसानी से पहुंच सके । जिससे उपभोक्ताओं को इस समस्या से जूझता न पड़े। जिससे 3G सेवा से 4G सेवा में पहुंचने पर यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा और अन्य कंपनियों के समरूप नेटवर्क सेवा प्रदान कर सकेंगे और इस समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से महाप्रबंधक एनटीआर राम सकल और कानपुर व्यापार क्षेत्र के व्यापार क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभांस यादव कानपुर ऑपरेशन एरिया के महा प्रबंधक अनिल वैश्य उन्नाव कार्य क्षेत्र के प्रभारी संदीप जायसवाल फतेहपुर कार्य क्षेत्र के प्रभारी सियारमन तिवारी फर्रुखाबाद के कार्य क्षेत्र के प्रभारी रामशरण के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें