July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26नवम्बर24*मुख्य न्यायधीश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय ADM LA रिंकी जायसवाल जी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगर26नवम्बर24*मुख्य न्यायधीश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय ADM LA रिंकी जायसवाल जी को सौंपा ज्ञापन

कानपुर नगर26नवम्बर24*मुख्य न्यायधीश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय ADM LA रिंकी जायसवाल जी को सौंपा ज्ञापन

*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज कानपुर महानगर व कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान* में आज दिनाँक 26 -11 -2024 को मुख्य न्यायधीश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय ADM LA रिंकी जायसवाल जी को सौंपा ज्ञापन गया ज्ञापन में कहा गया की
*सम्भल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद को मंदिर बताने के दावे को जिला अदालत द्वारा स्वीकार करने व उसके बाद तुरंत सर्वें टीम भेजनें और उसके बाद दंगा भड़का जिसमे पांच लोगो की मृत्यु हो चुकी हैं ज़ब की पूजा अधिनियम 1991स्पष्ट तौर पर कहा गया की 15अगस्त 1947तक स्थलों का चरित्र यथावत रहेगा इसको चुनौती देने किसी भी प्रतिवेदन या अपील को किसी न्यायालय ट्रिब्यूनल, या अथारिटी में स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं |*
सम्भल में जिला न्यायालय की ने असंवेधानिक फैसले के बाद जो दंगा भड़का उससे जो जान माल का नुकसान दंगे से हुआ उसके लिये सीधे जिला जज जिम्मेदार जिन्होने संविधान और क़ानून विरोधी फैसला सरकार के दबाव में लिया और दूसरे पक्ष को सुना भी नहीं ऐसे जजों पर कार्यवाई होनी चाहिये जिससे लोगो का क़ानून पर भरोसा क़ायम रहे |
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से *जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष तुफैल अहमद खान, नगर चेयरमेन हाजी इम्तियाज रईस, नगर ग्रामीण चेयरमेन मोहम्मद जावेद इदरीसी, शकील रायनी, अतहर मंसूरी, आदिल वसीम, मोहम्मद नदीम, नितेश बाजपेई, आसिफ कुरैशी संतोष यादव, रफीक वसी, फैसल कुरैशी* आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे |

*तुफैल अहमद खान*
*प्रदेश वाइस चेयरमेन*
*उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग*

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.