कानपुर नगर26नवम्बर24*एसीपी ने निःशुल्क हेलमेट वितरण कर सड़क सुरक्षा के बारे में बताया
कानपुर बिल्हौर में यातायात जागरूकता अभियान की शुरुआत एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने की बिना हेलमेट चलने वाले वाहन स्वामियों को कड़ी फटकार लगाकर उनको निःशुल्क हेलमेट दिए,वही हेलमेट लगाकर चलने वाले लोगों को पुलिस ने फूल माला पहनाकर स्वागत कर यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।मंगलवार को बिल्हौर एसीपी सुमित रामटेके व सहायक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षु कृष्णकांत ने क्षेत्र अरौल में यातायात सड़क सुरक्षा सुगमता के लिए अभियान चलाया।इसमें मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाकर सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। इससे पहले भी कई शहरों में यातायात सुधारने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं। एसीपी समित रामटेके ने बताया कि यातायात सुधारने के लिए अभियानों के तहत लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया जाता है इस दौरान महिला पुलिस कर्मी साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।