January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर26जनवरी24*काउंसलर नियुक्त कर परिवार परामर्श केंद्र काआयोजन किया गया

कानपुर नगर26जनवरी24*काउंसलर नियुक्त कर परिवार परामर्श केंद्र काआयोजन किया गया

कानपुर नगर26जनवरी24*काउंसलर नियुक्त कर परिवार परामर्श केंद्र काआयोजन किया गया

आज दिनांक 26 /01/2024 को थाना शिवराजपुर में परिवार परामर्श केंद्र श्रीमान श्रीमान पुलिस कमिश्नर महोदय कमिस्नरेट कानपुर नगर के आदेश पर एवं एसीपी बिल्हौर महोदय के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक श्री सुबोध कुमार सिंह की उपस्थिति में उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा व महिला मुख्य आरक्षी वंदना देवी एवं कस्बा शिवराजपुर निवासी काउंसलर श्री अशर्फी लाल यादव व श्री आदेश कुमार गुप्ता व श्रीमती विजय लक्ष्मी समाजसेवी को काउंसलर नियुक्त कर परिवार परामर्श केंद्र काआयोजन किया गया जिसमें प्रथम पक्ष श्री श्री संदीप कश्यप पुत्र श्री महावीर निवासी राधन थाना शिवराजपुर कानपुर नगर व दूसरा पक्ष पत्नी श्रीमती मनसा देवी पुत्री भगवान निवासी बावरी थाना नोहर जिला गाजीपुर बिहार के मध्य काफी दिनों से विवाह चल रहा था आज दोनों पक्षों को बुलाकर तीनों काउंसलरो के माध्यम से दोनों पक्षों का समाधान कराया गया अब दोनों पक्ष एक साथ पूर्व की भांति पुनः एक साथ रहने के लिए रजामंद हो गए हैं इस प्रकार दोनों पक्षों को अदालत की कार्यवाही से एवं दोनों परिवारों को बर्बाद होने से बचाया गया गांव व क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस थाना शिवराजपुर के इस कार्य की अत्यधिक प्रशंसा की गई

Taza Khabar