September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर25सितम्बर23*समर जिलानी कौमी एकता की तरफ से 145 वां रक्तदान शिविर का आयोजन।

कानपुर नगर25सितम्बर23*समर जिलानी कौमी एकता की तरफ से 145 वां रक्तदान शिविर का आयोजन।

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर नगर25सितम्बर23*समर जिलानी कौमी एकता की तरफ से 145 वां रक्तदान शिविर का आयोजन।

कानपुर नगर से रेशमा बेगम की रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक।

कानपुर नगर के बर्रा 6 हरी मस्जिद के पास समर जिलानी कौमी एकता की तरफ से 145 व रक्तदान का कैंप लगाकर दिया मैसेज जिसमें हर धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान देने का किया काम मीडिया से बात करते हुए कौमी एकता के लोगों ने कहां की यह हिंदुस्तान हम सब का है और इस हिंदुस्तान में रहने वालों की रक्षा सुरक्षा की हर एक नागरिक कि जिम्मेदारी है जिस वतन में रहे उससे मोहब्बत करें और उसकी पीड़ा को समझे आसाह लोगों के लिए कम करें सलीम अहमद पर देश उपाध्यक्ष बीजेपी मोहम्मद सुलेमान जिलानी मोहम्मद समर जिलानी मोहम्मद अल्तमश जिलानी संतोष चौहान अरशद अली मोनू ठाकुर सुल्तान अली जय हिंद जय भारत कानपुर से रेशमा बेगम की खास खबर।

Taza Khabar