कानपुर नगर24जनवरी25*बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर शौहर की जान ली.. मौत के बाद जेब मे डाल दी सेक्सवर्धक दवा की स्ट्रिप.. सेक्स के दौरान मौत की कहानी रची
UP के कानपुर मे प्रेमी रिहान की मुहब्बत मे पगलाई एक बच्चे की माँ शबाना ने अपने ही शौहर आबिद अली की साँसे तोड़ दी। आबिद की जेब से वियाग्रा की 8 टेबलेट मिली थी। शबाना ने सेक्सवर्धक दवा के सेवन से मौत होना बताया था। मगर जांच हुई तो केस खुल गया।
शबाना ने बॉयफ्रेंड रिहान व उसके दोस्त विकास की मदद से आबिद की उस समय जान ले ली जब वह सो रहा था। शबाना के भाई सलीम ने PM कराए जाने की मांग करते हुए हत्या का शक अपनी बहन पर जताया। जांच हुई तो केस खुल गया। शबाना व रेहान पकडे गए। विकास की तलाश जारी हैं।
#TrueStory
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।