*कानपुर बिग ब्रेकिंग/ कमिश्नरेट थाना बिठूर*
कानपुर नगर23नवम्बर23*बूढी मां के जान के दुश्मन बने सगे पुत्र, फैला रहे मौत की झूठी अफवाह,*
जमीन के लालच में मां को बेटे कर रहे थे प्रताड़ित
बेटी दामाद के यहां रह रही बूढी मां अब बेटे लगा रहे बहन बहनोई पर माँ की हत्या करने का झूठा आरोप
*आज फिर बहन बहनोई को फसाने के लिए पुलिस को किया झूठा फोन लगाया मौत का आरोप*
माँ की मौत की झूठी सूचना पर पहुंची पुलिस जिंदा बूढी मां को देखकर उच्च अधिकारियों को करवाया अवगत वही बीते एक वर्ष से बेटे द्वारा लगातार झूठी मौत की अफवाह फैलाकर शासन प्रशासन को किया जा रहा गुमराह
बीते वर्ष बेटों ने अपने बहन बहनोई व भांजो पर बूढी मां की हत्या अपरह्न किए जाने का फर्जी तरीक़े से दर्ज करवाया था झूठा मुकदमा पुलिस जांच में मां निकली जिंदा ।
वही बूढी मां ने मीडिया के सामने लगाया बेटों पर आरोप उसके अपने तीनों बेटे मिलकर कर रहे हत्या की कोशिश
जबकि मां रहना चाहती है अपने बेटी दामाद के साथ फिर भी बेटे जबरन अब ले जाना चाहते हैं अपने साथ जिस पर है उसकी जान को खतरा।
बिठूर थाना टिकरा चौकी अंतर्गत पारा प्रतापपुर गांव का मामला
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।