कानपुर नगर19अगस्त24*पनकी पुलिस ने वृद्ध जनों को मिठाई खिलाकर मनाया त्योहार।
पनकी से महेंद्र सिंह यादव की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
पनकी थाना क्षेत्र के एमआईजी चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह,उप निरीक्षक अवनीश कुमार व हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह ने पनकी बी ब्लॉक में स्थित श्री रामेश्वर गंगा आश्रम ओल्ड एज होम पहुंच कर वृद्ध जनों का हाल-चाल लेकर वह मिठाइयां खिलाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जिनका कोई नहीं ऐसे में चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह को अपने बीच पाकर वृद्ध लोगों की आंखें नम हो गई
*कानपुर:* श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाए जाने वाला पर्व रक्षाबंधन भाई बहन की प्रेम का पावन पर्व है यह त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास को दर्शाता है इसी क्रम में पनकी पुलिस ने अच्छी पहल करते हुए रक्षाबंधन के दिन सुबह चौकी प्रभारी एमआईजी हरेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ बी ब्लॉक स्थित श्री रामेश्वर गंगा आश्रम ओल्ड एज होम पहुंचे उन्होंने वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना और उनके साथ रक्षाबंधन का त्योहार बनाया पहले वृद्ध जनों को फल देकर वा पूछ कर मिठाई खिलाई की आपको शुगर तो नहीं है,उसके बाद उनकी आरती उतारी वृद्ध जनों के मेडिकल चेकअप , बीपी शुगर के साथ उनके खाने रहने की व्यवस्था का जायजा लिया वृद्धजनो की सेवा में लगे सामाजिक कार्यकर्ता के कार्यों की सराहना की सभी वृद्धजनों महिला व पुरुष को एक साथ रहने को लेकर बधाई दी, कहा की वह समय समय पर जरूर उनको देखने आएंगे।ज्ञात हो की ऐसा पहली बार देखा गया है कि पनकी पुलिस ने वृद्धआश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ न सिर्फ समय बिताया उनको खुशी देने अपने साथ मिठाई व फल भी लाएं और उनके बारे में जरा जरा सी बात की जानकारी ली
रक्षाबंधन के इस पर्व में वृद्धजनों से मिलने प्रमुख रूप चौकी प्रभारी एमआईजी हरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक अवनीश कुमार, उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह वह समस्त चौकी पुलिस बल मौजूद रहे
More Stories
पटना14अक्टूबर25*बीजेपी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव..!*
सहारनपुर14अक्टूबर25*PWD अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन ने दबोचा…*
लखनऊ14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें