कानपुर नगर13नवम्बर24*सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में पहुंची सांसद इकरा हसन
विशाल जनसभा को किया संबोधित, लोगों का दिखा क्षेत्र में भारी हुजूम
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने कैराना से सपा सांसद इकरा हसन सीसामऊ विधानसभा स्थित ग्वालटोली मक़बरा व कर्नलगंज इलाके में पहुँची । इस दौरान यहाँ इकरा के समर्थन में भारी भीड़ देखने को मिली । जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सांसद इकरा हसन ने भाजपा सरकार को जमकर कोसा, इसके साथ ही सांसद इकरा ने नसीम सोलंकी को भारी बहुमत से जीत का दावा करते हुए कहा कि हम इस सीट को एकतरफ़ा जीत रहे है । इसके साथ ही इकरा ने सूबे की सभी 9 सीटों पर सपा की जीत का दावा किया । इकरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने हिन्दू मुस्लिम समुदाय के बीच खाई बढ़ाने का काम किया है । हिन्दू को तकलीफ़ हो तो मुस्लिम आगे आये । मुस्लिम को तकलीफ हो तो हिन्दू आगे आये यही हमारे मुल्क की खूबसूरती है जिसे भाजपा में खत्म कर दिया है । उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर ही सपा के जनप्रतिनिधियों को जेल भेजा जा रहा है ।
बाईट : इकरा हसन : कैराना सांसद
More Stories
मथुरा 13 अप्रैल 2025*थाना मगोर्रा पुलिस द्वारा एनबीडब्लू अभियान के दौरान 01 वारंटी को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा02जुलाई25* थाना माँट पुलिस ने सट्टा करते हुए 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
मथुरा 27 जून 25* गौतम बुद्ध नगर में पंजीकृत अन्तर्राजीय बदमाश /डकैत/ गैंगस्टर अपराधी को पुलिस मुठभेड के दौरान (गिरफ्तार/ घायल ।*