कानपुर नगर10अगस्त24*पश्चिम जोन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा थाने के हेड मोहर्रर व पैरोकार की मीटिंग ली गयी*
*दिनांक 10.08.2024 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा समस्त थानों के हेड मोहर्रर व पैरोकारों की मीटिंग ली गयी, मीटिंग में माल निस्तारण रजिस्टर, पंचायतनामा रजिस्टर, पासपोर्ट,चरित्र सत्यापन, एवं आईजीआरएस की रैंकिंग में सुधार हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही पैरोकारों को मा. न्यायलय से प्राप्त नोटिस, सम्मन, जमानती व गैर जमानती वारंट को रजिस्टर पर अंकित कर समय से शत-प्रतिशत तामील कराने हेतु निर्देशित किया और न्यायालय में लंबित मुकदमों में प्रभावी पैरवी करने,जल्द से जल्द आरोपियों को ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत पैरवी करने के गुर सिखाए, मीटिंग में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर,समस्त थानों के हेड मोहर्रर, पैरोकार मौजूद रहे।*
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।