कानपुर नगर08मार्च*गोपालपुर गांव के रहने वाले सुधीर नाम युवक की 3 मार्च को मौत से छाया मातम
उत्तर प्रदेश जनपद कानपुर नगर गोपालपुर गांव के रहने वाले सुधीर नाम युवक की 3 मार्च को मौत हो जाने के कारण गोपालपुर गांव में छाया मातम पिता प्रवीण कुमार का कहना है कि शाम 6:00 बजे 3 मार्च को हमारा बेटा गांव के कुछ दोस्तों के साथ कानपुर पैसा लेने के लिए घर से बोल कर निकला था गांव के दोस्त तो वापस आ गए पर हमारा बेटा सुधीर वापस ना आया दूसरे दिन मुझे सूचना मिली कि हमारे बेटे के लहास 1 गांव नाला में मिली है हम लोग वहां पहुंचे तो देखा हम अपने बेटे को मृतक पाया मौके पर पुलिस को बुला कर दी सूचना सर थाने की पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा परिजनों के दिए गए बयान के द्वारा लोगों पर किया गया मुकदमा जिसमें प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को हिरासत में लेकर जांच जारी परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि सर थाना प्रभारी मैं कार्रवाई कर रहा हूं लेकिन परिजनों का कहना है किसान थाने की पुलिस हमारी सुनवाई नहीं कर रही है परिजनों का यह आरोप है परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि प्रवीण कुमार गोपालपुर निवासी चीन के तीन बेटे एक बेटी है जिसमें उनके दूसरे बेटे का मर्डर हो गया उन्होंने 8 तारीख को मीडिया को बुलाकर रखी अपनी बात और रो रो कर मीडिया के सामने अपने दर्द को बयां किया रेशमा बेगम यूपी आज तक कैमरामैन साहिबे आलम के साथ कानपुर नगर
More Stories
कानपुर देहात5अगस्त25**हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद में निकाली गई तिरंगा रैली।*
मिर्जापुर: 5अगस्त 25 *छापेमारी से खाद्य कारोबारियों में हड़कंप*
पूर्णिया बिहार5अगस्त25* प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम को खोल दिया गया है